Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब के CM भगवंत मान भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 जारी कर दिया है. यह एक वॉट्सऐप नंबर है. जिसके जरिए लोग रिश्वत मांगने या लेने की ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं. सीएम मान ने कहा कि सभी लोग इस नंबर को अपने पास नोट कर लें. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस नंबर पर सिर्फ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत ही करें.
उन्होंने कहा कि अगर कोई रिश्वत लेता है या काम के बदले कमीशन मांगता है तो उसकी ऑडियो या वीडियो इस पर मुझे भेज दें. इस पर आने वाली शिकायत की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गांधी 'हिंसा' के खिलाफ थे 'फांसी' के नहीं, क्या भगत सिंह को बचा सकते थे बापू?
इससे पहले सीएम मान ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की बरसी पर हुसैनीवाला स्मारक और खटकड़ कलां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि घर-घर तक शहीदों की सोच पहुंचाने के लिए हमारा यह छोटा सा कदम है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी ऐलान होंगे. सीएम मान ने ये भी कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली में ऐसे एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर के जरिए भ्रष्टाचार पर काबू पाया ठीक उसी तरह अब पंजाब में भी भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जाएगी.
ये भी देखें - Bhagat Singh: 'भागां वाला...यानी किस्मत वाला...23 वर्ष की उम्र में शहीद होना लिखा था'