जमशेदपुर: बीते 16 जुलाई को झारखंड के जमशेदपुर में विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) केक काट कर मनाया गया और फिर केक सांप को खिलाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग सांप को पकड़े हुए दिख रहे हैं, उनमें से एक महिला ने केक काटा और फिर सांप को केक खिलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर एक यूजर विराट सिंह ने वीडियो पोस्ट करके लिखा कि World Snake Day मनाने के लिए कुछ लोगों ने केक काटा और फिर सांप को भी खिलाया. अगर ये लोग सांप को बचाने वाले हैं तो सांपों के लिए ये बहुत खतरनाक है.



फिर विराट सिंह के ट्वीट को आईएफएस ऑफिसर रमेश पांडे रिट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ये दिखाता है कि संरक्षण के लिए समाज को शिक्षित करने की कितनी जरूरत है.



ट्विटर यूजर यश दाभोलकर लिखते हैं कि मुझे आशा है सांप को बचाने वाले इन लोगों का पता लगेगा और सांपों को बचाया जाएगा.


ये भी पढ़े- बाढ़ से असम में तबाही का मंजर, इंसानों के साथ बेजुबानों की जान पर आफत


कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने सांप को केक खिलाने की घटना पर अपने विचार व्यक्त किए. किसी ने सांपों की जान को खतरे में बताया तो किसी ने सांपों को केक खिलाना पागलपन कहा.