Dinosaur Egg: भारत में इस जगह मिला डायनासोर का अनोखा अंडा, साइंटिस्टों ने कहा- ओह ये तो है स्पेशल
Abnormal Dinosaur Egg Find: मध्य प्रदेश में शोधकर्ताओं की टीम को डायनासोर का दुर्लभ अंडा मिला है. उनका कहना है कि इस अंडे के अंदर भी एक अंडा है. इस पर शोध करने से कई महत्पूर्ण जानकारियां सामने आएंगी. अभी तक सरीसृपों (reptiles) का कोई इस तरह का अंडा नहीं मिला था.
Researchers find Rare Dinosaur Egg: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के शोधकर्ताओं की टीम ने एक दुर्लभ खोज की है. उन्होंने मध्य प्रदेश में एक दुर्लभ डायनासोर के अंडे की खोज की है. विश्वविद्यालय के एक बयान के अनुसार, जीवाश्म इतिहास में शायद यह पहली बार है कि इस तरह की खोज की गई है. इस खोज के बारे में दुर्लभ बात यह है कि अंडे के अंदर एक और अंडा (egg in egg) है.
महत्वपूर्ण खोज है ये अंडा
शोधकर्ताओं का कहना है कि अंडे में एक और अंडा दुर्लभ और महत्वपूर्ण खोज है, क्योंकि इस खोज से पहले सरीसृपों में कोई 'डिंब-इन-डिंब' (ovum in ovum) नहीं पाया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह रिजल्ट जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स के नवीनतम अंक में प्रकाशित किए गए हैं.
पहले नहीं खोजा गया ऐसा अंडा
प्रकाशित लेख के संबंधित लेखक प्रोफेसर गुंटुपल्ली वी आर प्रसाद ने कहा कि नया पैथोलॉजिकल अंडा एक दुर्लभ और महत्वपूर्ण खोज है. अब तक सरीसृपों में कोई डिंब-इन-ओवो अंडा नहीं पाया गया था. यह महत्वपूर्ण जानकारी सामने लाता है कि क्या डायनासोर के पास कछुओं (turtles) और छिपकलियों (lizards) या उनके निकटतम चचेरे भाई मगरमच्छों (crocodiles) और पक्षियों (birds) के समान प्रजनन क्षमता थी.
ये भी पढ़ें- Agnipath Protest: 'अग्निपथ' का विरोध: बिहार में डिप्टी CM के घर पर हमला, फूंकी गईं ट्रेनें; जानिए 10 लेटेस्ट अपडेट
धार जिले में मिला
यह असामान्य टाइटानोसॉरिड डायनासोर का अंडा (titanosaurid dinosaur egg) मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar district) में खोजा गया है. इसके मिलने से यह निर्धारित किया जा सकता है कि क्या डायनासोर कछुओं और छिपकलियों के समान प्रजनन जीव विज्ञान रखते थे या यदि वे अपने निकटतम चचेरे भाई, पक्षियों और मगरमच्छों की प्रजातियों से मिलते-जुलते थे.
ये भी पढे़ं- Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ' का विरोध: लखीसराय और समस्तीपुर में जलाई गईं ट्रेनें, बिहार के 5 स्टेशन बंद
टाइटानोसॉरिड का है अंडा
मध्य भारत (Central India) का अपर क्रेटेशियस लैमेटा फॉर्मेशन लंबे समय से डायनासोर जीवाश्म खोज (कंकाल और अंडे के अवशेष दोनों) (dinosaur fossil discovery) के लिए जाना जाता है. बाग शहर के पास पडलिया गांव (Padlya village) की खोज करते हुए शोधकर्ताओं ने बड़ी संख्या में टाइटानोसॉरिड सॉरोपॉड घोंसलों (titanosaurid sauropod nests) का दस्तावेजीकरण किया.
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: अब एक दिन में होगी अमरनाथ यात्रा, हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल शुरू; ऐसे उठाएं लाभ
घोंसले में थे 10 अंडे
वहां उन्हें एक डायनासोर का घोंसला (dinosaur nest) मिला, जिसमें असामान्य अंडे समेत कुल 10 अंडे थे. इस खोज से पहले डायनासोर या कछुओं, छिपकलियों और मगरमच्छों जैसे अन्य सरीसृपों के लिए अंडे में अंडे के जीवाश्म कभी नहीं पाए गए थे.
LIVE TV