Weather today: आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज, जानें दिल्ली समेत प्रमुख शहरों के AQI का हाल
Advertisement
trendingNow12506644

Weather today: आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज, जानें दिल्ली समेत प्रमुख शहरों के AQI का हाल

आज का मौसम 9 November, 2024: दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक वीकेंड पर आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Weather today: आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज, जानें दिल्ली समेत प्रमुख शहरों के AQI का हाल

Weather Update Today: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम धीरे धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. नवंबर की शुरुआत के बाद भी लोग अभी तक कुछ राज्यों में ठंड (winter) का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में 10 नवंबर के बाद ठंड बढ़ सकती है. उधर राजस्थान का मौसम अजब-गजब रंग दिखा रहा है. हालांकि वहां भी महसूस होने लायक सर्दी शुरू हो गई है. इससे इतर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पहले की तरह आज भी चरम पर है. वीकेंड पर शनिवार सुबह 6 बजे आनंद विहार का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ. इसके अलावा दिल्ली के कई सेंटर्स में AQI 380 से 400 के बीच रहा. कुछ जगह ये 400 के पार पहुंच गया.

पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल

IMD के मुताबिक आज सुबह से कुछ इलाकों में पहले से कहीं ज्यादा ठंडक महसूस की गई. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में  जल्द ही बर्फबारी का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडक लेकर के मैदानी भागों में पहुंचने वाली हैं इसके साथ ही तो मैदानी हिस्सों में भी तापमान में गिरावट का दौर तेज हो जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में भी स्वेटर वाली ठंड दस्तक देगी. देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-  बिन बादल बरसात कैसे होती है? गुरुग्राम में कराई गई आर्टिफिशियल बारिश, दिल्ली में चल रहा मंथन

ठंड को लेकर मौसम विभाग से मिले अपडेट के मुताबिक 15 नवंबर के दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. दिल्ली के लोगों को सर्दी (Delhi winters) के लिए 15 से 25 नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है. आज सुबह 6 बजे के करीब हवा की रफ्तार 0 थी. आगे  2.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चलेनी की संभावना है. जबाकि जैसे-जैसे शाम होगी, तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

वहीं गाजियाबाद-नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्की फुल्की ठंड महसूस हो सकती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

राजस्थान के मौसम का हाल

हालांकि राजस्थान में दिन अब भी गर्म हैं वहीं रेतीले धोरों वाले बाड़मेर की रातें ठंडी होने लगी हैं. दिन में तो लगभग पूरा राजस्थान ही तपता है. कई शहर में पारा सर्दी में भी गर्मी का अहसास कराता है. हॉट जिले की बात करें तो सबसे गर्म जिलों में शामिल है बाड़मेर. जहां दिन में तापमान रहता है 40 से 41 डिग्री के आसपास और रात के तापमान में 20 डिग्री की गिरावट आ जाती है. इस गर्म-सर्द के चक्कर में लोग बीमार हो रहे हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारों की कतारें बढ़ने लगी हैं. सर्दी-जुखाम और वायरल फीवर का असर बच्चों में भी देखा जा रहा है.

 

बिहार, झारखंड, यूपी समेत अन्य राज्यों में ठंड बढ़ रही है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम में करवट बदलना शुरू कर दिया है. ऐसे में सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में कमी आ गई है. IMD के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में बिहार और यूपी के कई इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. इसके कारण ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है. 21 नवंबर के बाद से सर्दी में तेजी से इजाफा होगा.

प्रमुख शहरों में हवा के हाल की बात करें तो सुबह 7 बजे अहमदाबाद में 140, बेंगलुरू में 63, चेन्नई में 46, दिल्ली में 360, लखनऊ में 188, पुणे में 134, हैदराबाद में 107, जयपुर में 232, मुंबई में 144 रहा.

Trending news