Aaj Ki Taza Khabar Live: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
Advertisement
trendingNow12506651

Aaj Ki Taza Khabar Live: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

 Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 9 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़ Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के चुनावी समर को धार दी. अकोला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके साथियों को न बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की परवाह है, ना कोर्ट की और ना ही देश की भावना की.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

09 November 2024
20:20 PM

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेश में एक आतंकवादी को मार गिराया है. 

19:53 PM

मुंबई: दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त की, चार लोग गिरफ्तार

उत्तरी मुंबई के मालवणी से शनिवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और कथित तौर पर उनके पास से 2.37 करोड़ रुपये की कीमत की 594 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग मूलरूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के निवासी हैं. उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें स्वापक रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पकड़ा है. उनके तस्करी नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है.’’ पुलिस के अनुसार, इस साल स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत 68 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 146 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

19:21 PM

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर उसकी नीतियां देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों को खत्म करने के हथियार हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में भाजपा-आरएसएस और ‘इंडिया’ गठबंधन की विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है, जो क्रमशः नफरत और प्रेम में विश्वास रखते हैं. उन्होंने दावा किया कि यह लड़ाई हिंसा और एकता के बीच है. गांधी ने जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की नीतियां देश में बेरोजगारी फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं. नोटबंदी, जीएसटी गरीबों, किसानों और मजदूरों को खत्म करने के हथियार हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा-आरएसएस जाति, धर्म और भाषा के आधार पर देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस भारत के संविधान की रक्षा करना चाहती है जबकि भाजपा-आरएसएस इसे नष्ट करने पर तुले हुए हैं.’’

18:44 PM

पंजाब उपचुनाव : केजरीवाल ने चब्बेवाल के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यहां मतदाताओं से आगामी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल को वोट देने की अपील करते हुए लोगों से वादा किया कि वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक प्रत्येक चीज देंगे. केजरीवाल ने यह टिप्पणी होशियारपुर के चब्बेवाल में एक चुनावी रैली में की, जिसमें वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शामिल हुए. पंजाब की चार विधानसभा सीटों - गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला - पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. केजरीवाल ने रैली में कहा, ‘‘हमने आपके लिए बहुत काम किया है.’’ उन्होंने इशांक के पिता के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उल्लेख करते हुए कहा कि वह पहले 'गलत पार्टी' में थे.

18:16 PM

दिल्ली : कनाडा जाने की अनुमति नहीं मिलने पर व्यक्ति ने की मां की हत्या

दिल्ली में एक महिला की उनके बेटे ने कथित तौर पर इसलिए चाकू घोंपकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने अपने पुत्र को काम के लिए कनाडा जाने की अनुमति नहीं दी थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद गांव की है. उन्होंने बताया कि छह नवंबर की शाम को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णकांत (31) ने अपने पिता सुरजीत सिंह (52) को फोन किया और उन्हें घर आने के लिए कहा. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि जब सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने उनसे “माफी” मांगी और कहा कि वह ऊपर जाकर खुद देखें कि उसने क्या किया है.

17:37 PM

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने चुनावी वादे पूरे न करने के भाजपा के आरोप का खंडन किया

कांग्रेस शासित तेलंगाना एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस आरोप का कड़ा विरोध किया, जिसमें कहा गया था कि उनके राज्यों में चुनावी वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. संयोग से इसके तुरंत बाद महाराष्ट्र के अकोला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी पार्टी सरकार बनाती है, वह राज्य पार्टी के 'शाही परिवार' का एटीएम बन जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके उदाहरण के तौर पर तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का नाम लिया.

17:13 PM

भाजपा चुनावी ‘जुमले’ के लिए कांग्रेस की गारंटी योजनाओं की नकल कर रही : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी पार्टी की गारंटी योजनाओं की नकल करने और अपने चुनावी ‘जुमले’ के हिस्से के रूप में चुनावी राज्यों में इसी तरह की घोषणाएं करने का शनिवार को आरोप लगाया. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की गारंटी योजना का जोरदार तरीके से बचाव किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों से किए गए वादों को पूरा करती है, क्योंकि वह हमेशा उनके कल्याण के बारे में सोचती है.

16:57 PM

झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ‘फुंके ट्रांसफॉर्मर’ की तरह : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए इसकी तुलना ‘फुके ट्रांसफॉर्मर’ से की जो केंद्र में सत्तारूढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘हाई टेंशन लाइन’ (एचटी लाइन) के जरिये भेजी गई समृद्धि रूपी शक्ति का संचार करने में ‘नाकाम’ रही है. शाह ने रामनवमी का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की और वादा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो वह हजारीबाग में इस तरह के उत्सवों में शरीक होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की सरकार बिजली की ‘एचटी लाइन’ की तरह है. एक ‘एचटी लाइन’ आपके घरों में बिजली का संचार सीधे नहीं कर सकती, इसके लिए एक ट्रांसफॉर्मर की जरूरत होती है. हेमंत सोरेन (झारखंड के मुख्यमंत्री) की सरकार एक ‘फुंके हुए ट्रांसफॉर्मर’ की तरह है.’’

16:23 PM

उत्तर प्रदेश: महाकुम्भ में एक और दो फरवरी को ‘बर्ड फेस्टिवल’ का आयोजन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष होने वाले महाकुम्भ में दो दिवसीय ‘बर्ड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा. ‘बर्ड फेस्टिवल’ एक और दो फरवरी को आयोजित किया जाएगा. जिले के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अरविंद कुमार ने बताया कि इस ‘बर्ड फेस्टिवल’ का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जा रहा है और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति व वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने बताया कि ‘बर्ड फेस्टिवल’ के आयोजन से प्रकृति आधारित ‘ईको टूरिज्म’ को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के जैव विविधता से भरपूर वन्यजीव अभयारण्यों की जानकारी लोगों को मिल सकेगी. कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग को इससे प्रदेश के जंगल, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थलों का एक सर्किट बनाने में भी मदद मिलेगी. अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में विभिन्न पक्षियों की 90 प्रजातियां मौजूद हैं. ‘बर्ड फेस्टिवल’ का विषय ‘कुम्भ की आस्था, प्रकृति संरक्षण और जलवायु’ रखा गया है. इस दो दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा भी रखी गई है साथ ही कई परिचर्चाओं में साधु संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

16:08 PM

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बीआर गवई को नालसा का कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया गया

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बीआर गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. नालसा का कार्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना है. न्याय विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, न्यायमूर्ति गवई का नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामांकन 11 नवंबर से प्रभावी होगा. देश के प्रधान न्यायाधीश नालसा के मुख्य संरक्षक होते हैं, जबकि प्रधान न्यायाधीश के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश इस संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष होते हैं. फिलहाल प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ नालसा के मुख्य संरक्षक हैं और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

15:54 PM

दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर से पाबंदी हटाई गई

सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है और वे अब कुछ नियम-शर्तों के साथ इस संस्थान में प्रवेश कर सकेंगी. दारुल उलूम में मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने यह जानकारी दी. उस्मानी ने बताया कि गत 17 मई को दारुल उलूम के प्रबंधतंत्र ने दारुल उलूम परिसर में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत के चलते यहां महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. उस्मानी ने बताया कि दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने कई दौर की वार्ता के बाद देश-विदेश से आने वाली महिलाओं के दारुल उलूम में प्रवेश को लेकर एक नियमावली तैयार की गयी है जिसका पालन करते हुए महिलाओं का प्रवेश दिया जाएगा.

15:37 PM

देश के 90 अधिकारियों में से केवल एक आदिवासी, तीन ओबीसी और तीन दलित अधिकारीः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जमशेदपुर में कहा कि देश में नौकरशाही की स्थिति ऐसी है कि अधिकारियों में बहुत कम प्रतिनिधित्व आदिवासी, ओबीसी और दलित समुदायों का है. उन्होंने कहा, "मक्खन बांटने के बाद अधिकारियों की तस्वीरें लगाई जाती हैं, लेकिन देश के 90 अधिकारियों में से केवल एक आदिवासी, तीन ओबीसी और तीन दलित अधिकारी थे." उन्होंने आगे कहा कि ओबीसी समुदाय, जो देश की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या है, उनकी भागीदारी केवल नाम मात्र की है. उदाहरण के लिए, अगर सरकार 100 रुपये का बजट तय करती है, तो ओबीसी अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय मात्र 5 रुपये के लिए होते हैं. यही स्थिति अल्पसंख्यकों की भी है. राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या आपने कभी टीवी एंकर के रूप में किसी आदिवासी, ओबीसी, दलित, या अल्पसंख्यक पत्रकार को देखा है?" उन्होंने यह भी कहा कि टीवी पर किसान और मजदूरों के मुद्दे नहीं दिखते, जबकि अमीर परिवारों की शादियां और बड़े प्राइवेट अस्पतालों के मालिक ही प्रमुखता से दिखते हैं. अंत में, राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में इन समुदायों की भागीदारी लगभग शून्य है, और उन्हें केवल जीएसटी देने तक सीमित कर दिया गया है.

15:00 PM

खरगे ने दिया बीजेपी को खुली चुनौती
नागपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को तोड़फोड़ की राजनीति करने वाली पार्टी बताया. खरगे ने कहा कि भाजपा नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाते रहे हैं. खरगे ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस के साथ बहस करनी चाहिए ताकि हमें पता चले कि उसने (भाजपा ने) पिछले 11 साल में क्या काम किया और हम भी 55 साल में किए गए अपने कार्यों के बारे में बताएंगे. 

 

14:31 PM

Jharkhand Chunav 2024: भारत की 90 फीसदी आबादी एससी, एसटी और ओबीसी है लेकिन वे सरकारी संस्थानों में दिखाई नहीं देते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड में एक रैली में दावा किया. प्रधानमंत्री कभी दलितों, आदिवासियों के पास नहीं जाते हैं लेकिन वह उद्योगपतियों के परिवार के सदस्यों की शादियों में शामिल होते हैं.

 

13:30 PM

10 वर्षों में महाराष्ट्र ने भाजपा को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 के 10 वर्षों में महाराष्ट्र ने भाजपा को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. भाजपा के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है. इसकी वजह है महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूर-दृष्टि. अभी केंद्र में हमारी सरकार को 5 महीने ही हुए हैं.  इन 5 महीनों में लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं. इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हैं. पिछले 2 कार्यकाल में मोदी ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. इतना ही नहीं उस समय जो लक्ष्य था वो पूरा भी कसर दिया. अब हम गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर और बनाने की शुरुआत कर रहे हैं.

12:30 PM

हिमाचल में समोसा मार्च क्यों निकला?
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए शिमला में 'समोसा' मार्च का आयोजन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के हिमाचल इकाई के अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि आज देश भर में हिमाचल प्रदेश के समोसे को लेकर चर्चा हो रही है. छोटे से पहाड़ राज्य हिमाचल में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन राज्य की सीआईडी मुख्यमंत्री के समोसे गुम होने की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आज राज्य की स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हो चुकी है. राज्य का हर वर्ग परेशान हो रहा है. 

12:00 PM

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अमित शाह की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पावन भूमि उत्तराखंड के बहनों और भाइयों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करता हूं कि धर्म और संस्कृति के प्रति असीम आस्था और प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम के लिए विख्यात देवभूमि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि की ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर रहे।"

11:30 AM

बेंगलुरु में लकड़ी के कारखाने में लगी आग
कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके यादवनहल्ली के पास लकड़ी के एक कारखाने में शनिवार तड़के आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को तड़के करीब 3.40 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि यह कारखाना अट्टीबेले के पास बेंगलुरु-होसुर मार्ग पर स्थित है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है तथा आग पर काबू पा लिया गया है. 

11:00 AM

महाराष्ट्र चुनाव: पालघर में वैन से 3.70 करोड़ रुपये नकद बरामद
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया कि तटीय जिले के वाडा में शुक्रवार को यह नकदी बरामद की गई. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वाहन में से 3,70,50,000 रुपये की नकदी बरामद की गई.’’ 

10:30 AM

Haryana Government: हरियाणा में मिलेगा 2 लाख लोगों को 100 गज का प्लॉट
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जल्द ही गांवों के अंदर 2 लाख लोगों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इन लाभार्थियों को मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

10:00 AM

पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े पर उद्धव गुट की शिवसेना का बड़ा एक्शन, इस आरोप में किए गए सस्पेंड
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने बागियों पर बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर हिंगोली से पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. शिवसेना (यूबीटी) के केंद्रीय कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी गई है.
 

09:30 AM

गोंडा- जिले के 20 मदरसों में छापेमारी
यूपी के गोंडा जिले के 20 मदरसों में छापेमारी कर जांच कर चुकी यूपी एटीएस, 18 मदरसों के संचालक संचालन और फंडिंग को लेकर नहीं दे पाए जवाब, यूपी एटीएस की छापेमारी के बाद मदरसों को बंद कर फरार हुए संचालक, छापेमारी के दौरान कई मदरसों से दस्तावेजों को टीम मिली अपने कब्जे में, कई मदरसों के संचालकों से यूपी एटीएस की टीम ने मांगे दस्तावेज, मकतब मदरसों के संचालन और फंडिंग को लेकर के जांच कर रही है यूपी एटीएस, 3 दिन के अंदर धानेपुर थाना क्षेत्र के 20 मकतब मदरसों में यूपी एटीएस की टीम ने की जांच, जिले के 286 मकतब मदरसों की यूपी एटीएस टीम को करनी है जांच गोंडा में डाला डेरा.

09:00 AM

पश्चिम बंगाल में हुआ रेल हादसा, सिकंदराबाद से शालीमार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतरे
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक ट्रेन दुर्घटना हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच डिरेल हो गए. पूरी घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा के नवलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है. यहां पर सिकंदराबाद से शालीमार की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने फोन पर बताया कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नवलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. इसमें तीन कोच है, लेकिन इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

08:30 AM

​प्रधानमंत्री मोदी 10 नवंबर को झारखंड में करेंगे रोड शो,  20000 के करीब युवा मोटरसाइकिल से निकालेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 नवंबर को झारखंड में होगा चुनावी दौरा. रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 3 किलोमीटर का रोड शो .ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक रथ पर सवार होंगे पीएम. इस रोड शो में 20000 के करीब युवा मोटरसाइकिल से निकालेंगे रैली. रोड शो को लेकर रांची में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

08:00 AM

Pollution side effects:  दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में धुआं-धुआं सा फैला हुआ है. वायु प्रदूषण सबसे बदतर कंडीशन में पहुंच गया है. इसके कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है. जिन लोगों को सांस, फेफड़े से संबंधित समस्याएं हैं, उनका जीना मुहाल हो रहा है. दिन ब दिन हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. दिल्ली के स्थानीय निवासी शुभम कहते हैं, "प्रदूषण के कारण सांस लेने में समस्या होती है, खासकर बुजुर्गों में... दिवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है..."

07:30 AM

Agra-Lucknow Expressway: बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.  एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदौरिया का कहना है, "बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी गाड़ी से बस टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ..."

07:00 AM

jharkhand Election 2024: पलामू-विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी सभा
छत्तरपुर विधानसभा में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा. बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए वोट की करेंगे अपील. बिश्रामपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी के लिए करेंगे प्रचार. डालटनगंज के चैनपुर में हिमंता बिस्वा सरमा की जनसभा बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया के लिए करेंगे प्रचार प्रसार. हुसैनाबाद के हरिहरगंज में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सभा आरजेडी उम्मीदवार संजय सिंह यादव के पक्ष में मांगेगे वोट. पांकी के तरहसी में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी की सभा कांग्रेस उम्मीदवार लाल सूरज के पक्ष में करेंगे प्रचार.

Trending news