कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पति रॉबर्ट ने खास अंदाज में किया Valentine Day विश, लिखा ये मैसेज
Robert Vadra Valentine Wish: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ड वाड्रा (Robert Vadra) ने भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर खास अंदाज में वैलेंटाइन डे (Valentine Day Wish) विश किया है.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे को पूरी दुनिया में प्यार के दिन के तौर पर मनाया जा रहा है. लोग अपने पार्टनर को अलग- अलग अंदाज में वैलेंटाइन विश कर रहे हैं. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज भी इस दिन को मना रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर खास अंदाज में वैलेंटाइन डे (Valentine Day Wish) विश किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा ने इंस्टाग्राम पर ये मैसेज किया है
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने इंस्टाग्राम पर उन्हें वैलेंटाइन विश किया है. वाड्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन विश करते हुए मैसेज में लिखा है, “ हैप्पी वैलेंटाइनस डे P… प्यार, स्नेह और हैप्पीनेश कि विशेज आज और आगे भी. इस मैसेज के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने दिल की इमोजी भी पोस्ट की है.
ये भी पढ़ें: सब ने बना दी जोड़ी! यहां इंसान नहीं बल्कि गांव हैं पार्टनर, कभी नहीं हुए जुदा
रॉबर्ट वाड्रा करते हैं प्रियंका को सपोर्ट
प्रियंका के राजनीति में आने के पीछे रॉबर्ट वाड्रा का सपोर्ट भी एक कारण है. जी हां, रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका के जीवन साथी है. देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की बेटी प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. ब्रिटिश स्कूल में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्यार के अंकुर फूटे. दोनों में बातचीत होने लगी. प्रियंका की सादगी पर रॉबर्ट का दिल आ गया.
ये भी पढ़ें: ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल
महज 13 साल की उम्र में हुई थी मुलाकात
किसी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने बताया था कि जब मैं रॉबर्ट से पहली बार मिली थी तो महज 13 साल की थी. उन्होंने कहा था कि वो मुझसे वैसे ही मिलते थे जैसे दूसरे दोस्तों से मिलते थे. उनकी ये बात मुझे पसंद आई. रॉबर्ट एक बिजनेसमैन फैमिली से संबंध रखते थे. प्रियंका और रॉबर्ड की शादी में भी अड़चनें आईं. रॉबर्ट को लेकर गांधी फैमिली राजी नहीं थी. लेकिन प्रियंका का दिल तो रॉबर्ट वाड्रा ने चुरा लिया था. दोनों ने अपने परिवार को किसी तरह राजी किया. ऐसा कहा जाता है कि प्रियंका उनसे मिलने मुरादाबाद मिलने पहुंच गईं थी. साल 18 फरवरी 1997 में प्रियंका और रॉबर्ट शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ, दिल्ली पर हिंदू रीति-रिवाजों से हुई. उन दोनों के दो बच्चे हैं.
LIVE TV