मुंबई: मुंबई (Mumbai) मां की मौत के बाद एक युवक इतना दुखी हुआ कि वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन की पटरी पर जाकर लेट गया. लेकिन इससे पहले कि रेल (Train) उसके ऊपर से गुजरती, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान की मुस्तैदी ने उसे बचा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मां की मौत से बेहद दुखी था युवक


पुलिस के मुताबिक 32 साल के एक युवक की मां की मौत हो गई थी. इससे युवक बेहद दुखी था. वह 24 फरवरी को अपनी जान (Suicide) देने के इरादे से विरार रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां भीड़ के बीच में से होते हुए प्लेटफार्म नंबर तीन के पास की पटरी पर जाकर लेट गया. जब युवक लेटा तो उस पटरी पर दूर से ट्रेन आ रही थी. 


 



RPF जवान ने युवक को पटरी से खींचा


ट्रेन पास आते देख प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने शोर मचाकर युवक को हटने के लिए कहा लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. इसी बीच कुछ दूरी पर गश्त कर रहे  रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान प्रवीण ने युवक को पटरी पर लेटे देखा तो वह तुरंत तेजी से दौड़ते हुए उसके पास पहुंचा और हाथ खींचकर उसे एक साइड में खींच लिया.


ये भी पढ़ें- Video: RPF का जवान बना फरिश्ता, दिव्यांग को मौत के मुंह में जाने से यूं बचा लिया


सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई घटना


RPF जवान की मुस्तैदी से युवक की जान जाने से बच गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस युवक से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर RPF जवान की बहादुरी की जमकर सराहना की जा रही है. 


LIVE TV