महाराष्ट्र में RPF के एक जवान की अलर्टनेस से एक दिव्यांग की जान बच गई. उसकी सजगता का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र में RPF के एक जवान की सजगता ने एक दिव्यांग युवक की जान बचा ली. घटना के समय दिव्यांग युवक ट्रेन (Train) पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर भागने की कोशिश कर रहा था और उसके ट्रेन के नीचे आने का खतरा था. इसी बीच RPF के जवान ने उसे बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले के पनवेल रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पैर में दिक्कत होने की वजह से वह धीरे-धीरे स्पीड पकड़ रही ट्रेन से मैच नहीं कर पा रहा था. उस दिव्यांग (Handicapped) को एक यात्री अंदर खींचने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन बार-बार नाकाम हो रहा था.
देखें वीडियो-
#WATCH | Maharashtra: Railway Protection Force personnel stopped a differently-abled man from boarding a moving train at Panvel station, yesterday.
(Video Source: RPF) pic.twitter.com/WPGWFa9ICQ
— ANI (@ANI) February 6, 2021
चलती ट्रेन में इस तरह की हरकत से दिव्यांग (Handicapped) के साथ दुर्घटना हो सकती थी. इसी बीच स्टेशन पर मौजूद RPF के एक जवान ने इस नजारे को देखा. वह तेजी से दौड़कर दिव्यांग के पास पहुंचा और उसे खींचकर ट्रेन से दूर कर दिया. जवान की इस सजगता से दिव्यांग के साथ बड़ी घटना होने से बच गई.
ये भी पढ़ें- Thane में RPF जवानों की बहादुरी, मां-बेटी को ट्रेन के नीचे आने से बचाया
दिव्यांग (Handicapped) को खींचने के दौरान RPF जवान ट्रेन में मौजूद उस युवक पर भी गुस्सा हुआ, जो उसे रोकने के बजाय अंदर खींचने की कोशिश कर रहा था. RPF जवान की बहादुरी का यह वीडिया वायरल (Viral Video) हो गया है और लोग जवान की अलर्टनेस की तारीफ कर रहे हैं.
VIDEO