कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में पति-पत्नी और 6 साल के बच्चे की बर्बरता से हत्या कर दी गई. पेशे से स्कूल शिक्षक बंधु प्रकाश पाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बंधु प्रकाश पाल और उनकी पत्नी ब्यूटी पाल समेत 6 साल के बेटे आनंदपाल का शव बरामद हुआ. तीनों को धारदार हथियार से मारा गया. ब्यूटी पाल गर्भवती थी.



पुलिस ने इस मामले में मृतक परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है. उधर, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की जाने लगी है.