नई दिल्ली: सागर हत्याकांड मामले (Sagar Murder Case) में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. शनिवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे रोहिणी कोर्ट में पेश किया, और अदालत से 7 दिनों की अतिरिक्त रिमांड मांगी. हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के बाद सुशील की रिमांड सिर्फ 4 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला सुनाया.


'पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे सुशील'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि, 'सुशील कुमार उस जघन्य अपराध का मास्टर माइंड और मुख्य अपराधी है, जिसमें एक युवा पहलवान की मौत हुई थी. एक आरोपी के वीडियो क्लिप और चश्मदीद गवाह के बयान से ये बात स्पष्ट है. वहीं पिछले 6 दिनों से रिमांड के दौरान भी सुशील कुमार ने सहयोग नहीं किया है. हमारे लिए आपत्तिजनक सबूत जुटाना कठिन है. आरोपियों के मोबाइल फोन भी अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. वारदात वाले दिन जो कपड़े सुशील ने पहने थे वो भी बरामद करना है. ऐसे में हम कोर्ट से 7 दिन की अतिरिक्त रिमांड की मांग करते हैं.'


ये भी पढ़ें:- चीन के खिलाफ वैज्ञानिकों को मिला सबसे बड़ा सबूत, सामने आई कोरोना की सच्चाई!


हर 24 घंटे में कराना होगा सुशील का मेडिकल


दलीले सुनने के बाद रोहिणी कोर्ट ने सुशील कुमार और उसके साथी अजय सहरावत की 4 दिन की कस्टडी पुलिस को दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि हर 24 घंटे के भीतर एक बार सुशील कुमार का मेडिकल कराया जाए. कोर्ट ने कहा कि पुलिस कस्टडी में सिर्फ सुशील कुमार के वकील ही उससे मिलने जा सकते हैं. इसके अलावा किसी अन्स शख्स को सुशील से मिलने की इजाजत नहीं मिलेगी. 


VIDEO-