सैम पित्रोदा का स्मार्टफोन और लैपटॉप हैक, धमकियों से परेशान हुए कांग्रेस के सबसे बड़े टेक्नोक्रेट
Sam Pitroda News: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के चेयरमैन सैम पित्रोदा को हैकर्स ने निशाना बनाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हैकर्स उनसे क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर मांग रहे हैं.
Sam Pitroda Hacking News: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि उनके स्मार्टफोन, लैपटॉप और सर्वर को पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार हैक किया गया है. हैकर उन्हें धमकियां दे रहे हैं तथा क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग कर रहे हैं. पित्रोदा ने एक ईमेल संदेश में कहा, 'हैकर ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वे मेरे नेटवर्क के लोगों से संपर्क करके मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए बदनामी और गलत सूचना अभियान चलाएंगे.'
सैम पित्रोदा ने फैमिली और फ्रेंड्स को किया आगाह
PTI के अनुसार, पित्रोदा के मेल में लिखा गया है, 'मैं आपके ध्यान में एक महत्वपूर्ण मामला लाना चाहता हूं. पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है और गंभीर रूप से छेड़छाड़ की गई है.' परिवार और दोस्तों को संबोधित ईमेल में, 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' (IOC) के प्रमुख ने उनसे आग्रह किया कि वे किसी भी अज्ञात मेल आईडी या मोबाइल नंबर से उनके बारे में आने वाले किसी भी ईमेल या संदेश को 'न खोलें', किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और डाउनलोड न करें.
उन्होंने कहा कि इनमें मैलवेयर हो सकता है जो उनके उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है. पित्रोदा ने आगे कहा कि वह यात्रा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने शिकागो लौटने पर तत्काल कार्रवाई करने की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें: राजीव से राहुल गांधी तक सैम पित्रोदा कांग्रेस के लिए इतने जरूरी क्यों हैं?
कौन हैं सैम पित्रोदा?
सैम पित्रोदा की पहचान भारत में सूचना क्रांति के अग्रदूतों में होती है. उनका पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बुलावे पर अमेरिका से भारत लौटे पित्रोदा ने देश में टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति की नींव डाली. वह 1989 में देश के पहले टेलीकॉम आयोग के चेयरमैन भी बने. पित्रोदा की निजी वेबसाइट के अनुसार, 'उनके पास 20 हॉनरेरी पीएचडी, दुनिया भर में 100 से ज्यादा पेटेंट हैं.'
यह भी पढ़ें: इस्तीफा हुआ तो हुआ...! सैम पित्रोदा को फिर कांग्रेस ने सौंपी इंडियन ओवरसीज की कमान
पित्रोदा ने पांच दशक से भी ज्यादा समय सूचना और संचार तकनीक के क्षेत्र में गुजारा है. उन्हें राजीव के बेटे और अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मेंटर माना जाता है. पित्रोदा नेहरू-गांधी परिवार के करीबियों में से हैं लेकिन हाल के दिनों में अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे. (एजेंसी इनपुट)