भूमि पूजन से पहले अखिलेश यादव का भी मन बदला? ट्विटर पर जय सिया राम के साथ ये लिखा
भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज 5 अगस्त को अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर जन्मभूमि पूजन से पहले एक ट्वीट में लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आज की और भविष्य की पीढ़ियां मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के द्वारा दिखाए गए मार्ग और शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगे.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया-
'जय महादेव जय सिया-राम
जय राधे-कृष्ण जय हनुमान
भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!
आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.'
ये भी पढ़े- भूमि पूजन से पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आपत्तिजनक ट्वीट, धमकी देते हुए ये कहा
बता दें कि समाजवादी पार्टी हमेशा से अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने का विरोध करती रही है. उनके पिता मुलायम सिंह यादव और तत्कालीन मुख्यमंत्री पर साल 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने का आरोप है. अखिलेश यादव ने भी कभी श्री राम मंदिर का समर्थन नहीं किया है.