लखनऊ/मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ पिछले 9 महीने से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में बड़ा ऐलान किया. 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है. पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 सितंबर को भारत बंद की घोषणा की थी लेकिन मुजफ्फरनगर की महापंचायत में कहा गया कि अब भारत बंद 27 सितंबर को होगा.


'देश में सब कुछ बंद रहेगा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान मोर्चा ने कहा, 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ के दौरान देश में सब कुछ बंद रहेगा. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि तीन कृषि कानून (New Farm Laws) जब तक वापस नहीं लिए जाते तब तक वह अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक कोई ताकत हमें वहां से हटा नहीं सकती.' तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 9 महीने से दिल्‍ली बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं.


असली किसान खेतों में: BJP


दूसरी तरफ किसान महापंचायत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा, राकेश टिकैत किसान नहीं हैं और पंजाब व हरियाणा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इस आयोजन में लाया गया था. वे (संयुक्त किसान मोर्चा) केवल अपने राजनीतिक हित के लिए किसानों का उपयोग कर रहे हैं और यह केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें है जो वास्तव में किसानों के कल्‍याण के लिए काम कर रही हैं.' उन्होंने कहा कि असली किसान खेतों में काम कर रहा है और किसी विरोध में भाग नहीं ले रहा जिसके चलते राज्य में फसलों का भरपूर उत्पादन हुआ है.


यह भी पढ़ें: ISI चीफ के पहुंचते सरकार गठन की कवायद तेज, तालिबान ने दिया ये बयान 


हिंदुत्व के सहारे सरकार पर निशाना 


किसान महापंचायत के दौरान स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 'जातिवादी' होने का आरोप लगाया. योगेंद्र यादव जोश-जोश में यह ही भूल गए कि रैली कहां हो रही है. उन्होंने मुजफ्फरनगर को 'मुजफ्फरपुर' बोल दिया. योगेंद्र यादव ने गेहूं खरीद न होने समेत कई आरोप लगाए. मेधा पाटकर ने सरकार पर 'हिंदुत्व के नाम पर अंधत्‍व' फैलाने का आरोप लगाया.


LIVE TV