कश्‍मीर: जेकेएलएफ अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को रविवार श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया, उसे सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेकेएलएफ प्रमुख शनिवार को त्राल के रत्सुना गांव  आया था. यहां वह हिज़बुल मुजाहिदीन के आतंकी सब्ज़ार भट और फैज़ान अहमद की मौत के बाद परिजनों से मिलने आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबजार व फैजान सैमोह गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. सबजार ने आठ जुलाई, 2016 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद संगठन की कमान संभाली थी. सबजार बट ने अप्रैल, 2015 में पूर्व कमांडर बुरहान वानी के छोटे भाई खालिद मुजफ्फर के मारे जाने के बाद आतंकवाद का दामन थामा था.


सब्ज़ार भट के एनकाउंटर को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. 8 जुलाई 2016 में अनंतनाग में बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिज़बुल मुजाहिदीन का संचालन इसी के हाथो में था. लोगों को भड़काने के लिहाज से यासीन आतंकियों के गांव पहुंचा था लेकिन पुलिस ने श्रीनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.


यासीन मलिक 90 के दशक में मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण की वजह से काफी चर्चा में आ गया था.