Modi Cabinet Reshuffle: जब मंत्री पद की शपथ लेते समय MP Shantanu Thakur ने की `गलती`, राष्ट्रपति ने तुरंत टोका
Modi Cabinet Reshuffle 2021: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) गलती कर गए.
नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट में 7 मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है तो 36 नए मंत्री शामिल कि गए हैं. शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) ने गड़बड़ कर दी. वे शपथ लेते समय गलत उच्चारण कर गए जिस पर तुरंत राष्ट्रपति ने उन्हें टोक दिया.
शांतनु ठाकुर ने क्या की गलती?
दरअसल शपथ ग्रहण के दौरान पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर 'Under My Consideration' की जगह 'Under the Constitution' बोल गए जिस पर राष्ट्रपति ने उन्हें टोकते हुए सही शब्द दोहराया तब जाकर शांतनु को अपनी गलती का अहसास हुआ. शांतनु ने तुरंत ही गलती सुधारते हुए सही उच्चारण किया.
VIDEO
कौन हैं शांतनु ठाकुर
शांतनु ठाकुर मतुआ समाज से ताल्लुक रखते हैं. बंगाल की करीब 40 विधान सभा सीटों पर मतुआ समाज की पकड़ है. वे 2019 में पहली बार सांसद चुनकर आए. पश्चिम बंगाल में समाज सुधारक रहे हरिश्चंद्र ठाकुर के वंशज हैं.
LIVE TV