NCP Next Chief: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चयन पर निर्णय के लिए बनाई गयी समिति की बैठक शुक्रवार को होगी. एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  एनसीपी नेता ने कहा कि बैठक दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समिति के सदस्यों में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, उनके भतीजे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेता शामिल हैं. शरद पवार ने मंगलवार को यह ऐलान करके सबको चौंका दिया था कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे.


पार्टी सूत्रों के अनुसार, पवार की घोषणा के बाद उनकी पार्टी के घटनाक्रम के बारे में जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सुले से फोन पर बात की. राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि एनीसीपी का अगला अध्यक्ष पवार परिवार से , यानी सुले अथवा अजित पवार में से कोई होगा या अन्य किसी पार्टी नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.


वहीं, शरद पवार ने, पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने की अपनी घोषणा के बाद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन वाई बी चव्हाण सेंटर में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. पवार आज पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे.


वह बुधवार को भी वाई बी चव्हाण सेंटर आये थे और राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पवार के इस्तीफे के बाद ऐलान किया कि उनके काका (चाचा) शरद पवार को अपने फैसले पर और सोचने के लिए दो से तीन दिन लगेंगे. एनसीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को कहा कि जब तक शरद पवार के पद से हटने के फैसले पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक उनके उत्तराधिकारी को चुने जाने पर कोई चर्चा नहीं होगी.


जरूर पढ़ें


'विषकन्या', 'नालायक बेटा' टिप्पणी पर बीजेपी, कांग्रेस विधायकों की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग का नोटिस
मई में Winter Returns! गर्मी के लॉकडाउन वाले महीने में क्यों निकालने पड़े कंबल? चौंकाने वाली है वजह
सस्ती हवाई यात्रा करवाने वाली Go First 'क्रैश', इन वजहों से देश में प्राइवेट एयरलाइंस हो जाती हैं फेल
इस दिग्गज के हाथों में जा सकती है NCP की कमान, अजित पवार के सपनों को भी लगेगा पंख!
इस देश में नहीं है एक भी मुसलमान, ना तो खुद की है सेना, क्या नाम जानते हैं आप?