Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. लेकिन, वोटिंग से ठीक पहले दो ऐसी खबरें आई हैं, जो सीधे-सीधे ध्रुवीकरण की साजिश की पोल खोल रही हैं. पहली तस्वीर महाराष्ट्र से आई है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने विवादों में घिरे मुफ्ती सलमान अज़हरी से मुलाकात की है. दूसरी खबर भी समाजवादी पार्टी से ही जुड़ी है और पार्टी के यूपी अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस का कोई भी अधिकारी मतदाताओं की आईडी चेक ना करे. खासकर के मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर पहचान ना की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आप गजवा-ए-हिंद चाहते हैं...


वोटिंग से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वोट जिहाद को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) पर हमला बोला है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अबू आजमी और मुफ्ती सलमान का वीडियो शेयर किया है और उद्धव ठाकरे से सवाल किया है कि क्या क्या आप गजवा ए हिंद चाहते हैं? उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एमवीए की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने मुफ्ती सलमान से 'आशीर्वाद' लिया, जो गजवा-ए-हिंद चाहते हैं. जिन्हें हिंदुओं को धमकाने वाले अभद्र भाषा के लिए गिरफ्तार किया गया था. पहले फहाद-स्वरा भास्कर वोट जिहादी सज्जाद नोमानी से मिले और अब यह. लेकिन, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे सांप्रदायिक है और यह धर्मनिरपेक्ष है! क्या उद्धव भाईजान में यह कहने और एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ने की हिम्मत है? उन्होंने बालासाहेब ठाकरे जी को धोखा दिया है.'



अबू आजमी ने मुफ्ती सलमान अजहरी से मांगा समर्थन


महाराष्ट्र में वोटिंग से ठीक पहले सियासत गर्मा गई है, क्योंकि सपा नेता और चुनाव में प्रत्याशी अबू आजमी ने मुफ्ती सलमान अजहरी से मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने मुफ्ती सलमान मे चुनाव के लिए समर्थन मांगा है, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के बाद अब बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी पर वोट जिहाद के आरोप लगाकर हमला किया है.


हेट स्पीच मामले में गिफ्तार हो चुका है मुफ्ती सलमान


मुफ्ती सलमान अजहरी (Mufti Salman Azhari) को हेट स्पीच के मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस्लामिक स्कॉलर मौलाना सलमान अजहरी अपने विवादित बयानबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इस साल जनवरी में मुफ्ती सलमान अजहरी ने गुजरात के जूनागढ़ में एक कार्यक्रम में आपत्तिजनक भाषण दिया था, जिसके बाद गिरफ्तार किया गया था.