Kolkata Shootout latest Update: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के बांसड्रोनी (Bansdroni) इलाके में आज सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. इस अपराधिक वारदात को सुबह करीब 10:45 बजे अंजाम दिया गया. 


घायलों की पहचान हुई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस घटनाक्रम में घायल हुए दोनों लोगों की पहचान मोलॉय दत्ता और बच्चू सिंह के रूप में हुई है. दिनदहाड़े हुई इस घटना में दत्ता के सीने में गोली लगी है. जिसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Cyber security breach: सेना की साइबर सुरक्षा में सेंध, शक के दायरे में कई अधिकारी


मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारी


राजधानी में फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कमिश्नर समेत प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी है. शूटआउट के इस मामले की जांच कर रही टीम का कहना है कि जल्द ही मामले की तह तक पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: आरोपी अंसार का बंगाल कनेक्‍शन आया सामने, जांच में खुलासा


LIVE TV