Man arrested with severed head: मध्य प्रदेश (MP) के सीधी (Sidhi) जिले में काले जादू के शक में एक युवक ने अपने 60 वर्षीय मामा का कथित तौर पर सिट काट दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद भांजे ने एक हाथ में अपने मामा का कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सरेंडर करने पुलिस थाने जा रहा था. लेकिन उसके वहां पहुंचने से पहले ही ये खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली तो पुलिस की एक टीम ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया. 


जादू टोना करने का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जांच कर रही पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर जमोड़ी थाना क्षेत्र के कारीमाटी गांव में हुई. आरोपी युवक (26) को संदेह था कि उसका मामा उस पर जादू टोना कर उसके और परिवार के लिए समस्या पैदा कर रहा है.


जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि आरोपी लाल बहादुर गौड़ शुक्रवार को अपने मामा मकसूदन गौड़ के घर गया और जादू टोना की बात पर दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक ने कुल्हाड़ी से मामा पर हमला कर दिया.


ये भी पढ़ें- दुकान पर पानी की बोतल लेने पहुंचा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा; दुकानदार ने सिर में गन सटाकर मार दी गोली



एक वार में अलग हुई गर्दन!


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ‘हमला इतनी ताकत लगाकर किया गया था कि मृतक मकसूदन का सिर धड़ से अलग हो गया.’ मिश्रा ने बताया कि हत्या के बाद युवक हाथ में कटा सिर और कुल्हाड़ी लेकर थाने की ओर चल दिया लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें- UP: बारात लेकर निकले दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, टूट गई शादी; ससुराल की जगह पहुंचा अस्पताल


मानने को तैयार नहीं था मामा


अधिकारी ने आरोपी के हवाले से कहा कि उसके मामा जादू टोने के जरिए उसके लिए परेशानी पैदा कर रहे थे और उसने कई दफा उससे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था लेकिन उसका मामा मानने के लिए तैयार नहीं था.


ज्ञानवापी का सच क्या? ज्ञानवापी बहाना, ‘मज़हबी’ निशाना? सीधे वाराणसी से LIVE आज शाम 5 बजे Zee News पर


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपने मामा के घर पहुंचा तो दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया. मिश्रा ने कहा कि युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- WATCH: शादी की रस्में छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, वायरल हुआ वीडियो


(इनपुट न्यूज़ एजेंसी PTI के साथ)