Jhansi: शादी की रस्में छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, वायरल हो गया Video
Advertisement
trendingNow11184175

Jhansi: शादी की रस्में छोड़ दुल्हन को परीक्षा दिलाने पहुंचा दूल्हा, वायरल हो गया Video

Dulha Dulhan Viral story: शादियों के सीजन में कई बार हैरान करने वाले तो कुछ बार दूसरों को प्रेरणा देने वाले मामले सामने आ जाते हैं. कुछ ऐसा मामला यूपी के झांसी (Jhansi) से सामने आया है. जहां दूल्हा (Groom) और दुल्हन (Bride) दोनों तैयार थे. वरमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी तभी अचानक... 

वीडियो ग्रैब

Jhansi viral video: यूपी (UP) के झांसी में स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र उस वक्त हैरान रह गए जब शादी के जोड़े में एक दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) को परीक्षा दिलाने पहुंचा. दरअसल एक दिन पहले ही इलाके के सुल्तानपुरा गांव में बारात आई थी और जिस लड़की की शादी थी, उसकी फेरों के अगले दिन कॉलेज में परीक्षा होनी थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद सुबह विदाई होती तो परीक्षा छूट जाती. इस पर वर और वधू पक्ष के बीच बातचीत हुई जिसके बाद शादी की कुछ रस्में परीक्षा के बाद कराने पर सहमति बनी.

जोड़े पर टिकी निगाह

इसके बाद मध्य प्रदेश (MP) के पृथ्वीपुर का रहने वाला दूल्हा अंकुश साहू अपनी दुल्हन पूजा को लेकर परीक्षा दिलाने कॉलेज पहुंचा. सुल्तानपुरा की पूजा साहू (Puja Sahu) शादी के जोड़े में जब बीए (BA) सेकंड ईयर की परीक्षा देने कालेज पहुंची, तो सबकी नजरें इस जोड़े पर टिक गईं. पूजा के साथ उसका दूल्हा भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचा. कॉलेज परिसर में मौजूद शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए भी यह एक अलग तरह का नजारा था. जब तक पूजा परीक्षा देती रही, दूल्हे राजा बाहर इंतजार करते रहे. 

ये भी पढ़ें- UP: बारात लेकर निकले दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, टूट गई शादी; ससुराल की जगह पहुंचा अस्पताल

दुल्हन का संदेश

परीक्षा देने के बाद पूजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मायके और ससुराल पक्ष दोनों की सहमति से परीक्षा देने आई थी. ससुराल वाले आगे की पढ़ाई की इजाजत दे रहे हैं ये हमारे लिए बहुत बड़ी और अच्छी बात है. लड़कियों को शादी के बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए, जिससे कुछ बनकर वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. मैं अपनी सभी सहेलियों को संदेश देना चाहूंगी कि वो भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ कुछ बनने की कोशिश करें. ताकि उन्हें दूसरों पर निर्भर होने की जरूरत न पड़े.'

fallback
(परीक्षा कक्ष में बैठी दुल्हन पूजा की फोटो)

ये भी पढ़ें- दुकान पर पानी की बोतल लेने पहुंचा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा; दुकानदार ने सिर में गन सटाकर मार दी गोली

वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद शादी की बाकी रस्मों को पूरा करने के लिए दूल्हा और दुल्हन गांव के लिए रवाना हो गए. इस तरह ये स्टोरी और शादी के दौरान परीक्षा देने पहुंचे जोड़े की तस्वीरें एक दूसरे के मोबाइल फोन से होते हुए वायरल हो गईं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news