Snake in train: सोचिए...अगर आप ट्रेन के एसी कोच में आराम से सफर कर रहे हों और अचानक से आपके सिर पर सांप मंडराने लगे, तो क्या होगा? ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. केंद्र सरकार रेलवे को लेकर हमेशा बड़े बड़े दावे दावे करती है लेकिन अक्सर उसके दावे की पोल खुल जाती है. यात्रियों की सुरक्षा और साफ-सफाई के दावे की उस वक्त कलई खुल गई. जब जब एक चलती हुई ट्रेन में सांप निकल (snake in railways AC coach) आया. चलती ट्रेन में सांप निकला तो पूरे डिब्बे हड़कंप मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप 


ये सांप जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) में निकला. हैरान करने वाली बात ये है कि सांप AC कोच में निकला. इसका वीडियो वायरल (snake viral video) हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर सांप नज़र आ रहा है. सांप पर नजर पड़ते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और लोग सीट छोड़कर दूसरी तरफ भागे. सांप का मुंह सीट की तरफ था. ऐसे में खुद को सेफ मान रहे लोग इस दौरान सांप की गतिविधियों का वीडियो बनाते रहे. 


ये भी पढ़ें- UP में कितनी 'ज्ञानवापी'? संभल में हरिहर मंदिर के ऊपर बनी मस्जिद! मदनी-ओवैसी के बयान से सियासी बवाल


मामले की जांच जारी


चलती ट्रेन में सांप निकलने के मामले की रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. वहीं जानकारी के मताबिक ये वीडियो 3 दिन पुराना है. इस खबर के बाद रेल कोचों की सफाई वाली जगहों पर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रेनों में तैनात रहने वाले अटेंडर्स को भी सख्त हिदायत दी गई है. रेलवे ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों  इसके लिए रेलवे कर्मचारी और सावधानी से काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.



पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले


22 सितंबर को मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में भी सांप मिला था. दयोदय एक्सप्रेस (12182) के एसी कोच में सांप दिखा था. 18 नवंबर को जनशताब्दी एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में भी सांप दिखा था, उस दौरान भी ये खबर वायरल हुई थी.