UP में कितनी 'ज्ञानवापी'? संभल में हरिहर मंदिर के ऊपर बनी मस्जिद! मदनी-ओवैसी के बयान से सियासी बवाल
Advertisement
trendingNow12523578

UP में कितनी 'ज्ञानवापी'? संभल में हरिहर मंदिर के ऊपर बनी मस्जिद! मदनी-ओवैसी के बयान से सियासी बवाल

Jama Masjid survey: काशी के ज्ञानवापी और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म स्थान का मामला अभी अदालत में हैं. आज ज्ञानवापी में वुज़ुखाने के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है. वहीं यूपी के संभल में जामा मस्जिद को लेकर विवाद गरमा गया है. संभल कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. 

UP में कितनी 'ज्ञानवापी'? संभल में हरिहर मंदिर के ऊपर बनी मस्जिद! मदनी-ओवैसी के बयान से सियासी बवाल

Hari Har Temple and Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल की जामा मस्जिद से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने बड़ा बयान दिया है. मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि यूपी में गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रही हैं. अब मदनी के बयान पर लोग इसलिए सवाल उठ रहे हैं क्योंकि सर्वे का काम कोर्ट के आदेश पर शुरू किया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा. सर्वेक्षण के पहले दिन एडवोकेट कमीशन की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की. वहीं इस एक्शन से भड़के अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के मौजूद सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि ये मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी.

संभल का ये मंदिर-मस्जिद विवाद है क्या?

शाही जामा मस्जिद पर हिंदुओं ने दावा किया है. हिंदू पक्ष ने मस्जिद को प्राचीन श्रीहरिहर मंदिर बताया. दावा है कि मंदिर को बाबर ने मस्जिद बना दिया. मस्जिद के अंदर मंदिर के सबूत भी होने का दावा किया. इसके बाद हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. कोर्ट से आदेश दिया गया कि एक दिन में सर्वे पूरा हो और 7 दिन के अंदर कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट जमा की जाए. ये याचिका कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी ने दायर की थी. हिंदू पक्ष की ओर से विष्णु शंकर जैन मामले के वकील हैं. इस स्पीडी ट्रायल को लेकर ओवैसी के होश उड़ गए हैं.

संभल जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली का दावा है कि ये मस्जिद थी. जबकि हिंदू पक्ष का दावा है कि ये मंदिर है.

मामले में क्या हुआ?

इससे पहले बुधवार को कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी की शाही जामा मस्जिद में प्रवेश से रोका गया था. महंत ऋषिराज गिरी काफी देर तक शाही जामा मस्जिद के गेट पर खड़े रहे. पूरा शहर छावनी में तब्दील है. सम्भल सदर कोतवाली इलाके की शाही जामा मस्जिद का विवाद कोर्ट में जाने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है. डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी कृष्ण कुमार कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में राउंड लेते रहे. इसी दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क भी शाही जामा मस्जिद पहुंचे. इससे पहले तक सर्वे खत्म हो चुका था. सर्वे टीम ने ड्रोन और अन्य उपकरणों से शाही मस्जिद की वीडियो ग्राफी करने के साथ अन्य सबूत जुटाए. 

आपको बताते चलें कि शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे पर मौलाना और मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के हुए है.

Trending news