Sonal Phogat Death Case: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. गोवा पुलिस की एक विशेष टीम सबूत जुटाने हरियाणा पहुंची है.  आज (शुक्रवार) टीम ने कुछ महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं.  बता दें कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में रुकी थी. सोमवार की रात उन्हें बेचैनी महसूस हुई और अगली सुबह उन्हें अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल डायरी में दर्ज है सबूत


इस बीच जानकारी सामने आई है कि सोनाली फोगाट की खूनी कहानी के सबूत लाल डायरी के सफेद पन्नों में दर्ज हैं.  सूत्रों के मुताबिक सोनाली फोगाट के घर से 3 लाल डायरियां मिली हैं, जिसमें सोनाली ने सुधीर सांगवान के जरिए दिए गए पैसों का बहीखाता है. 


हरियाणा समेत अन्य राज्यों में इन्वेस्ट किए गए पैसों का भी डायरी में जिक्र है. इन डायरियों में सोनाली के अपॉइंटमेंट के बारे में भी लिखा हुआ है. डायरी में सोनाली फोगाट की आमदनी और खर्चों का भी जिक्र किया गया है. डायरी में कुछ राजनेताओं के नाम और नंबर दर्ज किए हुए हैं. डायरी में कुछ नोकरशाहों के नाम, नंबर और सोनाली के काम करने वाले कार्यकर्ताओं के भी नाम और नंबर भी दर्ज हैं. 


पुलिस के अनुसार, सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने शिकायत में आरोप लगाया था कि सोनाली की हत्या उसके पर्सनल अस्टिेंट सुधीर सांगवान ने सुकविंदर सिंह के साथ मिलकर की थी, ताकि वह उसकी संपत्ति पर कब्जा कर सके और उसका राजनीतिक करियर खत्म कर सके. 


गोवा पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) शोभित सक्सेना ने कहा कि जांच जारी है और गोवा पुलिस कथित हत्या के पीछे के मकसद को स्थापित करने के लिए सभी एंगल से जांच कर रही है. एसपी ने कहा, हम शिकायत के आधार पर सभी प्रकार की साजिशों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.


सक्सेना ने कहा, गोवा पुलिस की विशेष टीम, जो हरियाणा गई है, उसने कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का पता लगाया है और सबूत एकत्र किए हैं. उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस को अपने हरियाणा समकक्ष से अच्छा सहयोग मिल रहा है, इसलिए वह उचित जांच करने में सक्षम है.


वकील ने क्या दावा किया? 


इस बीच, सोनाली फोगाट के एक करीबी वकील ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सुधीर सांगवान हाल ही में सोनाली फोगाट और उनकी विधवा बहन के संपत्ति संबंधी काम के सिलसिले में हिसार तहसील कार्यालय गए थे. वकील ने दावा किया, सोनाली हाल ही में 15 दिनों के लिए विदेश गई थीं और सुधीर उनके लॉकर की देखभाल कर रहा था, जहां उनके संबंधित दस्तावेज और गुरुग्राम वाले घर की चाबियां रखी थीं. हमें संदेह है कि उनकी अचानक मौत के पीछे कोई आर्थिक कारण रहा होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर