मुंबई (प्रवीण नलावडे) : मुंबई के पास वसई में शनिवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग गई. इसके बाद इस आग ने धीरे-धीरे आसपास खड़ी करीब 100 कारों को अपनी चपेट में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग के कारण इस पार्किंग में खड़ी 15 कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. आग की सूचना पा‍कर मौके पर पहुंचे वसई-विरार मनपा के दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.


फोटो ANI

आग की यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे टैब कैब कंपनी के कारशेड में हुई थी. यह कारशेड मुंबई-अहमदाबाद हायवेपर माजलीपाडा-ससूनवघर इलाके में है. इसमें 100 से भी अधिक गाडि़यां पार्क की जाती हैं.


रात करीब 8 बजे यहां एक कार में आग लगी और आसपास की सभी कारों को आग ने चपेट में ले लिया. इसमें 100 गाडि़यां इसकी चपेट में आईं. इनमें से 15 गाडि़यां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं. दमकमकर्मियों ने किसी तरह मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.