IAS ट्रेनिंग सेंटर में 57 ट्रेनी आईएएस कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
अकादमी ने जिला प्रशासन के सहयोग से 162 आरटी -पीसीआर टेस्ट करवाया है.` इस बीच, अकादमी ने 3 दिसंबर तक ट्रेनिंग समेत सभी गतिविधियां ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है.
नई दिल्ली: लोक नीति और लोकप्रशासन पर शोध और प्रशिक्षण संस्थान लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में प्रशिक्षण ले रहे 57 ट्रेनी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे यहां ट्रेनिंग ले रहे 428 ट्रेनी चिंतित हैं. सभी ट्रेनी यहां 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिसे सिविल सेवा के नए चयनित छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है.
हालांकि कार्मिक मंत्रालय ने आश्वस्त किया है कि अकादमी गृह मंत्रालय और देहरादून जिला प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार कोविड-19 के प्रसार के चैन को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है. सरकारी बयान के अनुसार, 'कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी ऑफिसर ट्रेनियों को कोविड केयर सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया है.
अकादमी ने जिला प्रशासन के सहयोग से 162 आरटी -पीसीआर टेस्ट करवाया है.' इस बीच, अकादमी ने 3 दिसंबर तक ट्रेनिंग समेत सभी गतिविधियां ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है.
(इनपुट- एजेंसी IANS)