अगरतला: हाल ही में पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडेन को लेकर अपनी टिप्पणी से विवाद उत्पन्न करने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अब कहा है कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले लोगों को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए.  देब ने प्रज्ञा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा , 'मैकेनिकल इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले लोगों को सिविल सेवाओं का चयन नहीं करना चाहिए. समाज का निर्माण करना है. सिविल इंजीनियरों के पास यह ज्ञान है ... क्योंकि जो लोग प्रशासन में हैं उनको समाज का निर्माण करना है.' देब ने कहा कि पहले कला स्नातक सिविल सेवा परीक्षा में बैठते थे और अब मेडिकल और इंजीनियरिंग स्नातक सेवा में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा अधिकारी हरफनमौला होने चाहिए क्योंकि ‘‘ सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सबसे अधिक मांग है. ’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें देब ने गत गुरूवार को डायना हेडेन को 1997 में विश्व सुंदरी का खिताब दिए जाने पर सवाल उठाया था और आरोप लगाया था कि अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता एक ढोंग है.  हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर खेद जाताया और कहा, 'मैं राज्य के हथकरघा उद्योग के बेहतर विपणन के तरीके को लेकर बात कर रहा था. अगर किसी को बुरा लगा या उसे अपमानित महसूस हुआ तो मैं उसके लिए खेद जताता हूं. मैं सभी महिलाओं का अपनी मां की तरह सम्मान करता हूं.' 


गौरतलब है कि देब ने कहा था, 'जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया , जीतकर लौटा. लगातार पांच सालों तक , हमने मिस वर्ल्ड / मिस यूनिवर्स के ताज जीते. डायना हेडन भी जीत गईं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था ?' इसके उलट उन्होंने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि वह ‘‘ सच में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. ’’ टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना हुई.


डायना हेडन ने की देब की आलोचना
वहीं डायना हेडन ने अपनी जीत पर सवाल करने के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब की आलोचना करते हुए कहा था कि यह 'आहत करने वाला है' और इससे गेहुंए रंग को लेकर भारतीयों की सोच का पता चलता है जबकि उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए। हेडन ने कहा कि वह बचपन से ही उस बनी बनाई मानसिकता से लड़ती रही है जिसमें ‘‘ गोरे रंग ’’ को प्राथमिकता दी जाती है। 


डायना ने 'मेरे मिस वर्ल्ड के खिताब जीतने के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की गई' शीर्षक वाले एक बयान में कहा कि यह विडंबनापूर्ण है कि गेहुएं रंग वाले भारतीय सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की जाए। डायना ने कहा, 'यह दुख और शर्म की बात है कि आप दुनिया की सबसे बड़ी एवं सबसे सम्मानित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतते हैं और देश का सम्मान बढ़ाने एवं गेहूएं रंग वाली भारतीय सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए सराहे एवं सम्मानित किए जाने के बजाए आपकी आलोचना की जाती है , आपको नीचा दिखाया जाता है।' 


(इनपुट - भाषा)