शिलांग: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक 370 फुट गहरी अवैध खदान से खनिकों के शव निकालने का अभियान शुरू होने के 77 दिन बाद एक अज्ञात खनिक का बेहद सड़ा गला शव बाहर निकाला गया. कोयले की खदान में पानी भर जाने के कारण उसमें 15 लोग फंस गए थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना के पानी के भीतर रिमोट द्वारा संचालित वाहन और एडीआरएफ की एक नौका का इस्तेमाल कर बुधवार को खदान से इस शव को बाहर निकाला गया. खदान से निकाला जाने वाला यह दूसरा शव है.



अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने मीडिया को बताया कि शव को पोस्टर्माटम के लिए जिला मुख्यालय खलीहृयत भेजा गया है.


गौरतलब है कि 13 दिसंबर, 2018 को अचानक बाढ़ आ जाने के बाद खदान में पानी भर गया जिसके कारण उसमें 15 कर्मी फंस गये थे. इन लोगों को निकालने के लिए भारतीय नौसेना के गोताखोरों और एनडीआरएफ ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया था. अभियान अभी भी जारी है.


(इनपुट भाषा से)