चेन्नई : द्रमुक ने सोमवार को अपने वरिष्ठ नेता और जाने माने अभिनेता राधारवि को प्रसिद्ध अभिनेत्री नयनतारा के संबंध में कथित तौर पर की गई स्त्री विरोधी टिप्पणी के मामले में कड़ा रूख अपनाते हुये सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राधारवि ने यह टिप्पणी एक समारोह में की और इससे लोगों में नाराजगी फैल गई. अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विग्नेश शिवन के उनके बयान पर ऐतराज जताया है. राधारवि के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि यह दल एक ऐसा आंदोलन भी है जिसने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की है और अभिनेता की ऐसी टिप्पणियां सहन नहीं की जा सकतीं.


 



एक ट्वीट में उन्होंने दल के महासचिव के. अंबझगन के बयान को अपलोड किया जिसमें कहा गया है कि राधारवि को द्रमुक की बदनामी करने पर ‘‘निलंबित’’ कर दिया गया है. उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि पार्टी के लोगों को अपनी राय गरिमापूर्ण ढंग से व्यक्त करनी चाहिये और जो उसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.