चंडीगढ़: चुनाव आयोग (ईसी) ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की इस शिकायत के बाद पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है कि उसके (आयोग के) तबादला आदेश के बावजूद एक आईपीएस अधिकारी एसआईटी के सदस्य बने रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिअद ने मंगलवार को आयोग से संपर्क कर आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. शिअद ने दावा किया कि आईपीएस 2015 की बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य के रूप में काम करते रहे. चुनाव आयोग ने अप्रैल में आदेश दिया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनका किसी अन्य विभाग में तबादला कर दिया जाए. 


मुख्य सचिव को लिखा पत्र
पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आयोग ने उनसे सिंह के तबादला संबंधी उसके (ईसी के)आदेश का पालन नहीं करने की शिअद की शिकायत पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है. 



अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने की थी मांग
राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदर की अगुवाई वाले शिअद प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी एसआईटी के सदस्य बने रहे जबकि सरकार ने आयोग के आदेश का पालन करने की रिपोर्ट सौंपी थी.