Rajasthan News: एसआई भर्ती-2021 के ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जिला आवंटन के खिलाफ हाईकोर्ट में लंबित याचिका में याचिकाकर्ता कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य ने प्रार्थना पत्र पेश किया गया है, जिस पर छह जनवरी को सुनवाई होगी.
मामले में जुड़े वकील हरेन्द्र नील ने बताया कि हाईकोर्ट ने गत 18 नवंबर को मामले में यथास्थिति बनाए रखने को कहा था. वहीं, अदालत ने 22 नवंबर को मामले में राज्य सरकार को दो सप्ताह में अपना पक्ष रखने के आदेश देते हुए यथा-स्थिति जारी रखने को कहा था. इसके बावजूद पुलिस मुख्यालय ने गत 31 दिसंबर को आदेश जारी कर भर्ती के ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जिला आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए.
विभाग का यह आदेश अदालत के आदेश की अवमानना है. हाईकोर्ट ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर ही यथास्थिति के आदेश दे रखा है, तो ट्रेनी एसआई को जिला आवंटित भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगाई जाए और अवमानना करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने भर्ती में हुए पेपर लीक को आधार बनाते हुए याचिका दायर की है और भर्ती को रद्द करने की गुहार कर रखी है.
पढ़ें जयपुर की एक और अहम खबर
चौमूं के अणतपुरा गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास जेडीए की जमीन से जेडीए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. JDA ने जेसीबी मशीन चलाकर इस अवैध अतिक्रमण को हटाया. JDA जॉन 13 प्रवर्तन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जेडीए प्रशासन का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद रहा. साथ ही चौमूं पुलिस थाने का भी अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात रहा. JDA की जमीन पर लोगों ने कच्चे-पक्के निर्माण के साथ अवैध अतिक्रमण किया था. JDA पहले अतिक्रमियों को नोटिस थमाकर खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन अतिक्रमियों ने जेडीए की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया. जेडीए प्रशासन ने गुरुवार दोपहर जेसीबी मशीन चलाकर इस अवैध अतिक्रमण को हटाया. जेडीए के DIG कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर प्रवर्तन दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!