नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की 16 जून को अयोध्या की प्रस्तावित यात्रा से पहले एनडीएके घटक दल आरपीआई (ए) के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि सभी को इस बारे में उच्चतम न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के साथ 16 जून को अयोध्या जाने और भगवान राम के दर्शन करने का कार्यक्रम है.



रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने यहां जारी एक बयान में कहा,‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं उनका स्वागत है किन्तु उनके इस दौरे का राम मंदिर के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’


आठवले ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का मध्यस्थता के माध्यम से यदि समाधान निकल आता है तो यह और बेहतर होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘उच्चतम न्यायालय का फैसला इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अनुसार ही आएगा.’


'राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए'
उन्होंने कहा, ‘देश के हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, हमेशा से उनका ऐसा मत रहा है लेकिन सभी पक्षकारों को उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए.’


उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्यस्थता भी चल रही है और यदि इसके माध्यम से सकारात्मक निर्णय आ जाता है तो इससे समाज के सभी वर्गों के बीच मे आपसी सद्भाव भी बढ़ेगा.