गुरदर्शन सिंह, फिरोजपुर: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल शर्मा का आज (रविवार) सुबह देहांत हो गया. वह सुबह की सैर पर गए थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. कमल शर्मा दिवाली के मौके पर अपने घर फिरोजपुर आए हुए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि कमल शर्मा को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 7:30 के करीब सैर करते समय हार्ट अटैक आने से उनकी हुई मौत. कमल शर्मा के निधन की खबर सुनते ही पूरे फिरोज़पुर में मातम का माहौल है. खबर है कि सोमवार सुबह 11 बजे फ़िरोजपुर शहर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


कमल शर्मा ने अपनी मौत से एक घंटा पहले ही देशावासियों को दीवाली की बधाई दी थी. 



वर्तमान में कमल शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. 



कमल शर्मा के बाद राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक को पंजाब प्रदेश बीजेपी की कमान सौंपी गई.