गुरुग्राम: बीजेपी नेता की पति ने की हत्या, कई दिनों से था ये `शक`
मुनेश के पति को उसका बाहर जाना, लोगों से मिलना पसंद नहीं था. सुनील गोदारा उसपर शक करता था. इसी बात को लेकर उसने वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था.
गुरुग्राम: गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 93 में बीजेपी किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या मुनेश के पति सुनील गोदारा ने ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से की है. हत्या करने के बाद सुनील गोदारा मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मुनेश के पति को उसका बाहर जाना, लोगों से मिलना पसंद नहीं था. सुनील गोदारा उसपर शक किया करता था.
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम सेक्टर 93 स्थित एक सोसाइटी मैं रहने वाली बीजेपी की प्रदेश किसान मोर्चा की महामंत्री मुनेश गोदारा के पति ने शनिवार (9 फरवरी) को रात करीब 9:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय मृतक महिला अपनी बहने से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इसी दौरान उसका पति सुनील गोदारा शराब के नशे में फ्लैट पर पहुंचा और मुनेश की एक के बाद एक दो गोलियां मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा और फिर...
इस पूरी वारदात को जब तक मुनेश की छोटी बहन समझ पाती तब तक मुनेश ने अपनी छोटी बहन को बस इतना कह कर दम तोड़ दिया कि सुनील ने उसे गोली मार दी है. महिला को गोलियां छाती में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी और आरोपी पति नवहां से फरार हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक, मुनेश के पति को उसका बाहर जाना, लोगों से मिलना पसंद नहीं था. सुनील गोदारा उसपर शक करता था. इसी बात को लेकर उसने वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. सुनील को मुनेश पर इस कदर शक था कि अगर वह अपनी अपने परिवार वालों से भी फोन पर बात करती तो इसे लेकर वह लड़ाई-झगड़ा करता. सुनील गोदारा आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले काफी समय से एक छोटी एजेंसी में PSO के तौर पर नौकरी कर रहा है.
गौरतलब है कि मुनेश गोदारा की शादी सुनील गोदारा से साल 2001 में हुई थी. तभी से सुनील मानसिक तौर पर मुनेश को परेशान करता था. साल 2013 में मुनेश गोदारा ने अपनी एक सहेली के कहने भाजपा ज्वाइन कर लिया. तभी से वह बीजेपी में महिला मोर्चा समेत कई पदों पर रह काम कर चुकी थी. वह फिलहाल किसान मोर्चा में महामंत्री के तौर पर काम कर रही थी.
LIVE TV