नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में दलित युवती से गैंगरेप का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ पूरे देश में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल यूपी सरकार से तीखे सवाल पूछ रहा है. बसपा सुप्रीमों मायावती (Mayawati) ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए राष्ट्रपति के दखल की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाथरस जघन्य गैंगरेप कांड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है. इसकी शुरुआती आई जांच रिपोर्ट से जनता संतुष्ट नहीं लगती है. अतः इस मामले की CBI या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए, बीएसपी की यह मांग.'



एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की भी उनसे पुरजोर अपील.'


गौरतलब है कि 14 सितंबर को यूपी में हाथरस में एक दलित लड़की के साथ हैवानियत की गई थी. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद भी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया था. जहां वारदात के दो हफ्ते बाद ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया.


VIDEO