Rajasthan Live News: पंचायत चुनाव पर कैबिनेट में आज हो सकता फैसला, जनवरी में 6759 पंचायतों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2537150

Rajasthan Live News: पंचायत चुनाव पर कैबिनेट में आज हो सकता फैसला, जनवरी में 6759 पंचायतों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

Rajasthan Live News: राजस्थान के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज शाम 4 बजे सीएमओ में सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट की मीटिंग होगी. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की भी बैठक होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए पढ़ते रहे ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan Live News, 30 November 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज शाम 4 बजे सीएमओ में सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट की मीटिंग होगी. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की भी बैठक होगी. वहीं, राइजिंग राजस्थान से पहले कैबिनेट उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर लगा सकती है. वहीं, टोंक के समरावता गांव में उपद्रव और आगजनी मामले को लेकर आज कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए पढ़ते रहे ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

30 November 2024
15:52 PM

जयपुर

बीजेपी में 2 दिसम्बर से होंगे बूथ अध्यक्षों के चुनाव 
प्रदेश में करीब 52 हजार बूथों होगी चुनाव प्रक्रिया 
बूथ अध्यक्ष और 10 सदस्यीय समिति सदस्य बनेंगे 
बीजेपी का संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में  कार्यशाला
जयपुर जिला दक्षिण की हो रही है कार्यशाला
कार्यशाला में  मंत्री मदन दिलावर, प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया
जयपुर जिला देहात अध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित पदाधिकारी हुए शामिल

12:13 PM

Rajasthan Live News: लोकसभा स्पीकर कार्यालय पहुंचा महिला को प्रताड़ित करने का मामला

बून्दी के हिंडोली से बड़ी खबर, लोकसभा स्पीकर कार्यालय पहुंचा महिला को प्रताड़ित करने का मामला, डायन बताकर महिला को मानवीय यातना देकर प्रताड़ित करने का मामला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कैंप कार्यालय ने महिला का उपचार कराया शुरू, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को किया गया जयपुर रेफर, परिजनों को संपूर्ण इलाज की सुविधा मुहैया कराने का दिलाया भरोसा, एसपी राजेंद्र कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा है हिंडोली थाने में मौजूद.

12:12 PM
Rajasthan Live News: पंचायत चुनाव पर कैबिनेट में आज हो सकता फैसला
 
पंचायत चुनाव पर कैबिनेट में आज हो सकता फैसला,
भजनलाल सरकार आज कर सकती है चुनाव पर निर्णय,
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने दिए थे इस बात के संकेत
जनवरी में 6759 पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है,
वन स्टेट वन इलेक्शन की तर्ज पर पंचायतों में होंगे चुनाव?
तय समय पर चुनाव होंगे या फिर सरपंच बनेंगे चैयरमैन?
इन सभी सवालों का जवाब आज कैबिनेट की मीटिंग में संभव.
11:52 AM
Rajasthan Live News: 9 से 11 दिसम्बर तक चलेगा राइजिंग राजस्थान आयोजन 
 
जयपुर, 9 से 11 दिसम्बर तक राइजिंग राजस्थान.
100 RAS अफसरो की लगाई ड्यूटी.
BIP को सौंपी 100 RAS अफसरो की सेवाएं.
प्रोटोकॉल-कॉर्डिनेशन के लिए लगाई ड्यूटी.
5 दिसम्बर को आयुक्त, BIP के पास देंगे उपस्थित.
स्टेट गेस्ट के साथ RAS अधिकारियों की रहेगी ड्यूटी.
इससे पहले 22 RAS अफसरो की सौंपी जा चुकी सेवाएं.
10:48 AM
Rajasthan Live News: चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार पहुंचे कांवटिया अस्पताल
 
जयपुर, चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार पहुंचे कांवटिया अस्पताल, अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का कर रहे निरीक्षण, पायलट मोड पर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी. नए सिस्टम को लेकर कर रहे अधिकारियों से चर्चा, अतिरिक्त निदेशक नरेश गोयल भी हैं साथ में मौजूद.
10:26 AM

Rajasthan News: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत जैसलमेर दौरे पर, राज्यपाल ने सीमा स्थित तनोट माता मंजिर के किए दर्शन

09:51 AM

Rajasthan News: सभी निकायों के ऑफिस अवकाश के दिन भी खुलेंगे. शनिवार और रविवार को खुलेंगे निकाय के ऑफिस. 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को खुलेंगे दफ्तर. सफाई कर्मी भर्ती प्रक्रिया को लेकर निकले आदेश. 7 दिसंबर को निकाली जानी है लॉटरी. 23 हजार 820 पदों के लिए निकाली गई है भर्ती. इन भर्ती में 3 लाख 46 हजार आये है आवेदन. डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने जारी किये आदेश.

08:19 AM

Rajasthan News: टोंक के समरावता गांव में उपद्रव और आगजनी मामला. कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल आज आएंगे समरावता गांव. पीड़ित ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात. नरेश मीणा के राजनीतिक सहयोगी माने जाते हैं गुंजल. गुंजल ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जानकारी की शेयर.

 

07:42 AM

Rajasthan News: भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, शाम 4 बजे सीएमओ में होगी कैबिनेट मीटिंग. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी बैठक. कैबिनेट के बाद मंत्री परिषद की भी होगी बैठक. राइजिंग राजस्थान से पहले कैबिनेट लगा सकती है उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर.

07:21 AM

Rajasthan News: सरकार की वर्षगांठ पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी !
राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सभा करने की तैयारी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कही बात. राठौर ने कहा 15 दिसंबर को हमारी सरकार बने एक साल हो जाएगा. हम सरकार की कार्यक्रमों में पीएम को लाना चाहेंगे. दो लाख से ज्यादा जनता पीएम मोदी का अभिनंदन करेगी. एक लाख लखपति दीदी को बुलाने की भी योजना है. पीएम मोदी 9 दिसंबर को आएंगे जयपुर आएंगे, हमारी इच्छा है 15 को भी आएं.

06:56 AM

Rajasthan News: 9 के बाद 17 दिसंबर को जयपुर आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी. ERCP के शिलान्यास का बन रहा कार्यक्रम. सरकार की पहली सालगिरह के आयोजनों की कड़ी में होगा कार्यक्रम. इससे पहले 9 को करेंगे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन.

06:35 AM

Rajasthan News: बंगलौर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा की शुक्रवार रात अचानक हुई तबीयत खराब. मंत्री संजय शर्मा बेंगलुरु के एस्टर cmi हॉस्पिटल में भर्ती. बैंगलोर एयरपोर्ट पर मंत्री संजय शर्मा की तबीयत हुई नासाज. वन विभाग तमिलनाडु द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में से लौट रहे थे जयपुर. त्रिची से बैंगलोर होते हुए जयपुर आ रहे थे मंत्री. शाम को मुख्यमंत्री के साथ होना था मीटिंग में शामिल. एयरपोर्ट में फर्स्ट एड के बाद aster cmi हॉस्पिटल में हुए भर्ती. डॉक्टरों ने कहा अभी तबीयत ठीक, लेकिन 24 घंटे बाद मिलेगी अस्पताल से छुट्टी.

 

Trending news