हैदराबादः एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में सांसद महोदय आईएसएस अफसर के साथ बिना हेलमेट लगाए शहर की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड (बुलेट) बाइक दौड़ा रहे हैं. ये तस्वीर पिछले सप्ताह की बताई जा रही है. इस तस्वीर में ओवैसी के पीछे बैठे आईएएस अफसर का नाम अरविंद कुमार है और यह तेलंगाना सरकार के अंतर्गत आने वाले म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा बताया जा रहा है कि ओवैसी और आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार हैदराबाद के पुराने शहर में निगम कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था. जिस बुलेट बाइक पर दोनों सवार थे उसका नंबर AP 12 L 4000 है. 



इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद आईएएस अरविंद कुमार ने खुलास किया है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने को लेकर तेलंगाना ट्रैफिक पुलिस को 135 रुपए का चालान का भुगतान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर चालाना की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '25 जनवरी 2019 को बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने को लेकर चालान का भुगतान कर दिया है.'



इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने ये भी लिखा, 'स्पष्ट - मुझे कोई चालान जारी नहीं किया गया था, लेकिन मैंने बिना हेलमेट के ड्राइव करने के लिए विधिवत रूप से निर्धारित चालान शुल्क का भुगतान किया' हालांकि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अभी चालान का भुगतान करना बाकि है. इस पूरे मामले पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि वह इस समय हैदराबाद से बाहर हैं.