कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई जगहों पर शनिवार को इंटरनेट सेवा में बाधा देखी गई. इसका सीधा प्रभाव ऐप बेस्ड कैब सर्विस पर पड़ता दिख रहा है. शहर के कमालगजी ,विजयनगर, अनवर शाहरोड, खिदिरपुर और मोमिनपुर जैसे इलाकों में कैब चालाक इंतज़ार कर रहे हैं कि कब इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी. क्योंकि बिना नेट के कैब बुकिंग में समस्याएं आ रही हैं. साथ ही यात्रियों को भी काफीअसुविधा हो रही हैं. लेकिन किसी की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा भी अभी तक नहीं की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक कैब चालक ने बताया की बीच-बीच में नेट चला जाता है, जिससे उनको दिक्कत आ रही है क्योंकि बुकिंग करने में पैसंजर को दिक्कत आती है और उसके बाद जीपीएस सिस्टम भी काम करना बंद कर देता है. अंत में जब यात्री को पेमेंट करना होता है तो उसे भी दिक्कत होती है .


वहीं एक ड्राइवर ने बताया की लोकेशन पर जाते वक़्त या लोकेशन से पैसेंजर को ले जाने के बाद अचानक से GPS गायब हो रहा है . तो कहीं कहीं बीच-बीच में नेटवर्क उड़ जाता है. जिसके चलते यात्री से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. कई यात्री अपनी कैब कंसिल कर देते है  और हमे खाली गाड़ी लेकर घूमना पड़ रहा है.


बता दें कि शनिवार को भी कोलकाता के जोधपुर पार्क में इंटरनेट परिसेवा बंद हो गई है,  जिसके चलते कैब ड्राइवरों को काफी दिक्कत हो रही है. जोधपुर पार्क कोलकाता का एक पॉश इलाका माना जाता है और यहां की दुर्गा पूजा काफी मशहूर है . भीड़भाड़ वाले इस इलाके में लोग यातायात के लिए अमूमन कैब का ही सहारा लेते हैं . लेकिन आज अचानक इंटरनेट परिसेवा बंद हो जाने के चलते लोगो की समस्या बढ़ गई है . इस दिक्कत के चलते करीब 20 कैब अपने स्थान पर खड़ी है क्योंकि उनके पास और कोई रास्ता नहीं है जब तब इंटरनेट चालू नहीं हो जाता .