नई दिल्‍ली: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन (MBSE) ने आज (3 मई को) 10वीं के नतीजे जारी कर दिए. मिजोरम हाई स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) के मुताबिक नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर देखे जा सकते हैं. अभ्‍यर्थियों के लिए थर्डपार्टी वेबसाइटों indiaresults.com or examresults.net ने भी रिजल्‍ट जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट


  1. मिजोरम एचएसएलसी रिजल्‍ट 2018 देखने के लिए यह तरीका अपनाएं. 

  2. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर क्लिक करें

  3. रिजल्‍ट वाले सेक्‍शन पर क्लिक करें

  4. यह ऑप्‍शन आपको रिजल्‍ट वाले कॉलम में ले जाएगा

  5. इसके बाद रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें

  6. सब्मिट दबाने के बाद अगले पन्‍ने पर रिजल्‍ट आ जाएगा.

  7. इसका प्रिंट आउट निकालना न भूलिएगा. 


1975 में हुआ था बोर्ड का गठन
मिजोरम बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राज्‍य का मुख्‍य अकादमिक अधिकरण है, जो स्‍कूल एजुकेशन का प्रबंधन संभालता है. इसका गठन मिजोरम बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन एक्‍ट के तहत 1975 में हुआ था. यह बोर्ड हाई स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) और हायर सेकंड्री स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएसएलसी) परीक्षा कराता है.