Bikaner News: बीकानेर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकीभरी फेसबुक पोस्ट ने सनसनी मचा दी है. पोस्ट के बाद सिस्टम में हलचल पैदा हो गई है.
Trending Photos
पोस्ट में कई अन्य गैंगस्टर को भी हैशटैग के ज़रिये टैग किया गया है. हैशटैग में अंकित, लॉरेंस,गोगी,काला,वीरेंद्र और रणदीप का नाम शामिल है. अब इस सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे कौन है, ये जांच का विषय है. हालांकि इससे पहले भी ऐसे कई पोस्ट सोशल मीडिया पर गोदारा और उसके गुर्गों के नाम से आ चुके हैं.