पिछले 7 सालों में मुंबई में ढहे करीब 4000 मकान, 300 लोगों की मौत, BMC की जांच अभी-भी जारी
मुंबई शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मुंबई में होने वाले हादसों की लिस्ट ये बयां कर रही है.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मुंबई में होने वाले हादसों की लिस्ट ये बयां कर रही है. अगर पिछले 7 सालों (2013-2019) के सिर्फ मकान या बिल्डिंग ढहने के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो आपको पता चले कि सिर्फ मुंबई में ही 3,945 इमारतें ढह गईं. जिसके नीचे दबकर 300 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,146 अन्य लोग घायल हो गए थे.
पिछले साल 2019 में ही घर या बिल्डिंग के कुछ भागों के ढहने की करीब 622 घटनाएं सामने आईं थी, जिसमें दबकर 51 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि 227 अन्य लोग घायल हुए थे. साल 2018 में भी मकान ढहने की 619 घटनाएं सामने आईं थीं जो 12 पुरुषों और 3 महिलाओं समेत कुल 15 लोगों के मौत का कारण बनी थी. जबकि इस साल 60 पुरुषों और 19 महिलाओं समेत कुल 79 लोग घायल हुए थे.
वहीं अगर 2017 की बात करें तो ऐसी कुल 568 इमारतों और उनके कुछ हिस्सों का पतन हुआ था. जिसमें 44 पुरुष और 22 महिलाएं समेत करीब 66 लोग मारे गए थे, जबकि कुल 165 लोग घायल हो गए थे. 2016 में ये आंकड़ा 486 रहा. इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 24 थी. वहीं कुल 172 लोग हादसों में घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें:- मुंबई: भारी बारिश के कारण दो मकान ढहने से 4 की मौत, कई घायल, बचाव कार्य जारी
इसी क्रम में 2015 में कुल 417 मकान ढह गए थे जो 15 लोगों की मौत की नींद सुला गए थे. जबकि करीब 120 लोग घायल हुए थे. इसके पिछले साल 2014 में मकान ध्वस्त होने की कुल 343 घटनाएं सामने आई थी. इस हादसे में कुल 21 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. जबकि करीब 100 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.
2013 में भी बिल्डिंग ढहने की कुल 531 घटनाएं सामने आईं थी, जिसमें 101 लोगों की मृत्यु हो गई थी. जबकि 183 लोग घायल हुए थे. 2013 से 2018 के छह वर्षों में 49 हजार 179 दुर्घटनाएं हुई हैं. 987 लोग मारे गए और 3066 घायल हुए. बताते चलें कि एक मकान का गिरना, 2019 में किसी इमारत का गिरना या किसी इमारत का कोई हिस्सा गिरना, झटका लगना, नाले में गिरना, डूबना इस तरह के 9,943 हादसे हुए हैं, इसमें 137 लोग मारे गए हैं और 579 लोग घायल हुए हैं.
LIVE TV