पटना: बिहार में तीनों चरणों के चुनाव खत्म हो गए हैं और अब इंतजार 10 नवंबर का है. जब बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में होने जा रहा है बड़ा बदलाव !
ZEE NEWS के महाएग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में 10 नवंबर को बड़ा बदलाव होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक नीतीश कुमार की सरकार जा रही है और आरजेडी महागठबंधन की सरकार आती दिख रही है. यानी बिहार की सियासी जंग में चाचा पर भतीजा भारी पड़ता दिख रहा हैऔर तेजस्वी यादव अगली सरकार के मुखिया हो सकते हैं.


RJD को मिल सकता है स्पष्ट बहुमत
जी न्यूज के महाएग्जिट पोल में बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से RJD+ को 144 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल सकता है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूरी ताक़त लगाने के बावजूद बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को सिर्फ 89 सीटें मिल सकती हैं. यही नहीं एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान भी आंकड़ों में बुझते दिख रहे हैं. एक्जिट पोल के मुताबिक एलजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिल रही हैं.


LIVE TV