महाराष्ट्र में मंत्रालय के एक और प्रधान सचिव पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
यशोधन बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी इसी जगह रहते हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्रालय का एक और प्रधान सचिव कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. अब महाराष्ट्र के मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 7 तक पहुंच गई है. इससे पहले मंत्रालय के एक प्रधान सचिव के साथ 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, यह 7वां नया मामला सामने आया है.
मुंबई में चर्चगेट के पास यशोधन बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. मंत्रालय के ये अधिकारी इसी बिल्डिंग में रहते हैं. यशोधन बिल्डिंग में महाराष्ट्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं. महाराष्ट्र के मंत्रालय का यह दूसरा IAS ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें- लीडर के मारे जाने के खिलाफ नक्सलियों ने किया बंद का आह्वान, 4 ट्रकों में लगाई आग
बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्रालय अब तक में दो प्रधान सचिव, एक उपसचिव, दो सफाई कर्मचारी और एक PWD विभाग का संविदा कर्मचारी और मंत्रालय की ऐंबुलेंस का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
LIVE TV