हैदराबाद: तेलंगाना में 12 विधायकों के सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने से संकट का सामना कर रही कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. पार्टी के एक अन्य विधायक ने भाजपा में जाने के संकेत दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नलगोंडा के पास मुनुगोडे से कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई और आरोप लगाया कि पार्टी टीआरएस का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है.


उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मुश्किल में है. देश भाजपा के तहत विकास करेगा.’’ 



उन्होंने कहा, ‘‘ युवा भाजपा के साथ हैं. पार्टी केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) का मुकाबला करने के लिए एक विकल्प है.’’ 


रेड्डी ने कहा कि देश के हित को दिमाग में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास प्रभावी नेतृत्व नहीं है और पार्टी सही तथा वक्त पर फैसले नहीं कर पा रही है. हालांकि उन जैसे लोग टीआरएस से लड़ रहे हैं.


आपको बता दें कि कांग्रेस के 12 विधायक हाल में टीआरएस में शामिल हो गए थे जिससे विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या घटकर छह हो गई.