नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकी एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की तैयारी में जुटे हैं. एजेंसियों के खुफिया इनपुट में यह खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में पुलवामा आतंकी हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या वाहनों पर घात लगाकर आईईडी ब्‍लास्‍ट कर सकते हैं. बता दें कि 14 फरवरी को जम्‍मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकियों ने आत्‍मघाती हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



इस बार भी एजेंसियों को जो इनपुट मिला है, उसके अनुसार आतंकी एक बार फिर कश्‍मीर घाटी में सुरक्षाबलों के काफिले को अपना निशाना बना सकते हैं. पुलवामा आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और सेना ने अभियान चलाकर कश्‍मीर में पुलवामा हमले के मास्‍टरमाइंड आतंकी मुदासिर समेत जैश के कई टॉप कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया है.