नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जेएनयू कैंपस में बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कैंपस में छात्रों ने अनिवार्य उपस्थिति (अटेंडेंस) का विरोध अभी थमा ही था कि रविवार देर रात एक बार फिर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रविवार देर रात कैंपस में छात्रों ने ढोल और नगाड़ों के साथ रैली निकाली और वाइस चांसलर के खिलाफ मोर्चा खोला. हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मोर्चा परीक्षाओं के लिए खोला गया या फिर किन्हीं अन्य कारणों से.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएनयू प्रोफेसर पर छात्रा के साथ मारपीट का आरोप
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर अनिवार्य उपस्थिति के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक रूप से विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि दोनों पक्षों ने वसंत कुंज मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया. 


यह भी पढ़ें :संस्कार और भजन-कीर्तन से दूर हो सकता है Depression, JNU अध्ययन का दावा


 



यह भी पढ़ें : नजीब अहमद के बाद JNU का एक और छात्र हुआ लापता


छात्रों के एक समूह ने कक्षा में 75 फीसदी अनिवार्य उपस्थिति वाले जेएनयू प्रशासन के सर्कुलर का विरोध करते हुए कई स्कूलों के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सेंटर ऑफ स्टडीज इन साइंस पॉलिसी के एक प्रोफेसर ने एक छात्रा के साथ ‘हिंसक’ तरीके से मारपीट की, जब वह प्रोफेसर से बात करने की कोशिश कर रही थी.