नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सब इंस्पेक्टर (SI) योगेंद्र ने बुजुर्ग महिला को कार से कुचल दिया. ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बुजुर्ग महिला का एक्सीडेंट 3 जुलाई को हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर थाने के चिल्ला गांव इलाके में एक वैगनआर कार ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला को अचानक वैगनआर कार तेजी से आगे से टक्कर मारती हुई जमीन पर गिरा देती है.


लेकिन जब आसपास के लोग जब घायल बुजुर्ग महिला को उठाने लगते हैं और कार चालक योगेंद्र को रोकने की कोशिश करते हैं तो वो कार को जल्दी से वहां से निकालने की कोशिश करता है. योगेंद्र पीड़ित महिला को अपनी कार के नीचे दोबारा से रौंद देता है. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर है लेकिन शरीर पर कई जगह चोट लगी है.


ये भी पढ़ें- कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे, सिर्फ एक दिन में आए इतने ज्यादा मामले


पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र पर आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. योगेंद्र की उम्र 56 साल है. आरोपी सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात है.


ये भी देखें...