नई दिल्ली : भारती एयरटेल इस साल डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने राजधानी में आयोजित मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. मित्‍तल ने कहा कि दूरसंचार उद्योग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है और एयरटेल इस साल 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां कुल मिलाकर डिजिटल बुनियादी ढांचा खड़ा करने में 50 हजार से 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में मित्तल के साथ दूरसंचार क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी और रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे. मित्तल ने दूरसंचार क्षेत्र में मौजूद अवसरों का समुचित दोहन करने और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोगी रवैये का आह्वान किया.


भारत को डिजिटल प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ उदाहरण बताया और कहा कि यह भारत का समय है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह भारत पर है. इसके साथ ही मित्तल ने दूरसंचार उद्योग की गति को बल देने में सरकार का सहयोग मांगा.