तेज तर्रार नेता सुषमा स्वराज पूरे विधि-विधान से मनाती थीं करवा चौथ, PHOTOS से होता है जाहिर
र्व विदेश मंत्री अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती थीं और पूरे विधि-विधान से करवाचौथ की पूजा करती थीं.
नई दिल्लीः पूर्व विदेश मंत्री और विदिशा से पूर्व सांसद सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पूर्व विदेश मंत्री काफी समय से बीमार चल रही थीं और तीन साल पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, लेकिन बीते मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. देश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाली सुषमा स्वराज अपने राजनीतिक जीवन के साथ ही निजी जीवन के भी सारे दायित्व निभाती थीं.
वह अपने परिवार और निजी जीवन को लेकर कितनी गंभीर थीं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजनीति में बड़ा स्थान रखने के बावजूद वह अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद निजी रखती थीं और अपने परिवार के साथ हर तीज-त्योहार को पूरे विधि-विधान से मनाती थीं. पूर्व विदेश मंत्री अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती थीं और पूरे विधि-विधान से करवाचौथ की पूजा करती थीं.
देखेें लाइव टीवी
आमतौर पर सादे कपड़ों में सामान्य रूप से रहने वाली स्वराज करवाचौथ पर पूरा श्रृंगार करती थीं और पूरे दिन निर्जला व्रत रखती थीं. करवा चौथ के अवसर पर वह अक्सर ही अपने घर पर पूजन रखती थीं और अन्य महिलाओं के साथ भजन-गीत गाती थीं और करवा चौथ की पूजा करती थीं. ऐसे में कई बार पूर्व विदेश मंत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थीं और चर्चा का विषय बन जाती थीं.
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए पीएम मोदी, अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
बता दें सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल देश के जाने माने वकील रह चुके हैं. चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान सुषमा की दोस्ती स्वराज कौशल से हुई थी. शुरुआती दिनों में दोनों के बीच प्यार-वगैरह जैसी कोई बात नहीं थी. दोनों केवल अच्छे दोस्त थे. वकालत की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों दिल्ली में प्रक्टिस करने आ गए. यहां आकर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद सुषमा ने अपने घर में यह बात बताई. सुषमा के पिता हरदेव शर्मा आरएसएस से जुड़े थे. प्यार की बातें सुनकर वे नाराज हो गए. हालांकि बेटी सुषमा से उनका खास लगाव था, इसलिए वह बेटी की लव मैरिज के लिए मान गए.