नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी साजिश का समय पर पता लगाते हुए बड़ी वारदात होने से रोक लिया. राज्य के राजौरी जिले में पुलिस को आईईडी (Improvised Explosive Device) सामग्री की सूचना मिली. ऐसी सूचना मिली की यहां आतंकियों ने जम्मू पुंछ हाईवे को निशाना बनाने के लिए कल्लार के पास आईईडी विस्फोट करने का प्लान बनाया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आंतकियों की साजिश को नाकाम करने का प्लान बनाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें दहशत की ये खेप मिल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो बम निरोधक दस्ते ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इस विस्फोटक को कैसे निष्क्रिय किया. 


 



राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में किशोर घायल
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए रविवार को छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें एक किशोर घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आधी रात के समय नौशेरा क्षेत्र में एलओसी के उस पार से गोलीबारी शुरू हो गयी जिसका जवाब भारतीय सेना ने भी दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आई गोली लगने से मोहम्मद इसहाक (18) घायल हो गया. वह पोखरणी गांव में अपने घर में सोया हुआ था. अधिकारी ने कहा कि घायल किशोर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से गोलीबारी कुछ घंटे तक चली. 


(इनपुट भाषा से भी)