हैदराबाद: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों की मदद कर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने खूब सुर्खियां बटोरीं.  लोगों ने भी उनके काम की जमकर सराहना की. यहां तक कि कइयों ने उनसे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद भी की. ऐसे ही एक नेकदिल व्यक्ति ने सोनू सूद से प्रेरित होकर ‘सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की है. शख्स का नाम शिवा है और वह एक तैराक हैं.


लोगों को नया 'जीवन' देते हैं शिवा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवा के अनुसार उन्होंने हुसैन सागर झील में डूब कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सौ से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई है. उनके इस निस्वार्थ कार्य को देखते हुए लोगों ने उन्हें दान देना शुरू कर दिया. शिवा ने एक एम्बुलेंस खरीदी है और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है.


ये भी पढ़ें- अब टेलर बने Sonu Sood, लिखा- "पैंट की जगह निकर बन गई तो..." देखिए VIDEO


शिवा ने दान का राशि से खरीदी एंबुलेंस 


शिवा ने कहा, 'लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को दान दिया. लेकिन मैंने उस राशि का इस्तेमाल एम्बुलेंस खरीदने के लिए किया. सोनू सूद के अच्छे काम से प्रेरित होकर मैंने एम्बुलेंस का नामकरण उनके नाम पर किया.' 



सोनू सूद ने किया एंबुलेंस का उद्घाटन


गौर करने वाली बात यह है कि इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन खुद सोनू सूद ने किया और शिवा के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं. शिवा को धन्यवाद. मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें.'